Mamata Machinery, DAM Capital और Transrail समेत 5 IPO में लगी बंपर बोली, अब जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

ममता मशीनरी समेत 5 बड़े आईपीओ पर निवेशकों का ध्यान बना हुआ है क्योकिं कुछ दिन में ही इसकी अलॉटमेंट हो सकती है. लिस्टिंग के बारे में जानने से पहले, ग्रे मार्केट प्रीमियम स्थिति को जानिए. लिस्टिंग का फायदा आपको मिला या नहीं जानने के लिए चेक फॉलो करें ये स्टेप्स.

ऐसे चेक करें इन आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस Image Credit: FreePik

पिछले हफ्ते ममता मशीनरी, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनातन टेक्सटाइल्स, और कॉनकोर्ड एनवायरो सिस्टम्स के आईपीओ ने बाजार में दस्तक दी. इन आईपीओ को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली. सोमवार, 23 दिसंबर को ये सभी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गए. अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है.

शेयर अलॉटमेंट की तारीख

ममता मशीनरी और बाकी चार आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट मंगलवार, 24 दिसंबर को होने की संभावना है. जिन निवेशकों ने इन आईपीओ में आवेदन किया है, वे अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए Link In Time प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा, स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई की वेबसाइट से भी स्टेटस चेक किया जा सकता है.

अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए:

ग्रे मार्केट प्रीमियम और संभावित लिस्टिंग गेन

ममता मशीनरी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 260 रुपये चल रहा है. इससे लिस्टिंग के समय निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है. डैम कैपिटल का GMP 60 फीसदी बढ़त के साथ 170 रुपये है. ट्रांसरेल आईपीओ का शेयर ग्रे मार्केट में 192 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ममता मशीनरी और अन्य चार आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 27 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है.

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनकी रकम अनलॉक कर दी जाएगी. उन्हें इसके बारे में बैंक से नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के प्रोसेस को विस्तार से समझने के लिए इस वीडियो को देखें:

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.