Citichem India IPO: पहले ही दिन धुआंधार 2,728 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी मचाया तहलका

Citichem India IPO 27 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. यह एक फिक्स प्राइस इश्यू है. 70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आईपीओ के तहत कुल 12.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 18 लाख शेयर की बिक्री की जाएगी. आईपीओ के लिए 31 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है.

सिटीकैम आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. Image Credit: Money9

फार्मा कंपनियों को ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल सप्लाई करने वाली Citichem India के IPO को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ को 2,728 फीसदी का धुंआधार सब्सक्रिप्शन मिल गया है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों की तगड़ी डिमांड बनी हुई है. 1992 में बनी कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग आईपीओ से पहले 83.25% है. इश्यू के बाद यह 61.21% रह जाएगी.

3 जनवरी को इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होनी है. मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर का है और शेयर की कीमत 70 रुपये रखी गई है. इस तरह रिटेल कैटेगरी में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,40,000 रुपये का होगा. होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, सिटीकेम इंडिया आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है. वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

कहां होगा IPO की रकम का इस्तेमाल

सेबी को जमा कराए गए RHP के मुताबिक कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अधिग्रहण, लॉजिस्टिक और मशीनरी के लिए किया जाएगा. इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या इशारे कर रहा GMP

Citichem India के शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में तहलका मचाए हुए है. investorgain के मुताबिक फिलहाल इसका जीएमपी 30 रुपये पर बना हुआ है. 70 रुपये के इश्यू प्राइस पर 30 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी के शेयर जिन्हें अलॉट होते हैं, उन्हें लिस्टिंग डे पर 42.86% का गेन मिल सकता है और शेयर प्राइस 100 रुपये तक जा सकता है.

यह भी पढ़ें : TATA Capital IPO: कहां फंसा है पेंच, कब देगा बाजार में दस्तक, जानें सबकुछ

कैसा रहा सब्सक्रिप्शन स्टेटस

पहले दिन Citichem India IPO को कुल 2,728 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में जहां 4,612 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 843 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ने क्यूआईबी के लिए शेयर ऑफर नहीं किए हैं. कुल 18,00,001 शेयरों में से 8,54,000 NII के लिए रिजर्व रखे गए हैं. 8,54,000 शेयर रिटेल कैटेगरी के लिए हैं. 5.11% यानी करीब 92,000 शेयर मार्केट मेकर आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के लिए रिजर्व रखे हैं.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*जमा रकम**
एनआईआई84350.37
रिटेल4612275.7
कुल2728326.21
* सब्सक्रिप्शन फीसदी में
** जमा रकम करोड़ रुपये में

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें, बल्कि अपने सलाहकार से सलाह जरूर लें.