Citichem India IPO को आखिरी दिन मिला कुल 414 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन, क्या है लेटेस्ट GMP

Citichem India के IPO को निवेशकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. ये उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है, जो फार्मास्युटिकल और केमिकल्स इंडस्ट्री में ग्रोथ देखने की उम्मीद रखते हैं. ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन अच्छा है, यहां बताएंगे क्या है इसका GMP?

Citichem India Limited के IPO में आज पैसे लगाने का आखिरी दिन Image Credit: Canva

Citichem India Limited के IPO में आज पैसे लगाने का आखिरी दिन है. ये SME IPO 12.60 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसमें कंपनी ने 18 लाख नए शेयर जारी किए हैं. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, यानी कंपनी इसमें कोई भी पुराने शेयर नहीं बेच रही है. यह आईपीओ 31 दिसंबर को बंद हो रहा है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रदर्शन बेहतर है. चलिए जानते हैं क्या है इसका GMP और कितने रिटर्न का दे रहा संकेत.  

क्या करती है कंपनी?

Citichem India Limited की स्थापना 1992 में हुई थी. यह कंपनी फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री के लिए ऑर्गैनिक और इनऑर्गैनिक केमिकल्स, बल्क ड्रग्स, और फूड केमिकल्स की सप्लाई करती है. कंपनी का मुख्य फोकस विशेष प्रकार के केमिकल्स और इंटरमीडिएट प्रोडक्ट्स की डायरेक्ट सप्लाई पर है.  

कंपनी केमिकल्स और इंटरमीडिएट्स की ट्रेडिंग करती है, जो कई इंडस्ट्रीज में काम आते हैं, जैसे कि एल्युमीनियम, स्टील, टेक्सटाइल्स, पेपर, डेयरी, पेंट्स, डाईज, साबुन निर्माण, फार्मास्युटिकल्स, फूड, और एडहेसिव्स. इसके अलावा, कंपनी अपने ब्रांड नाम से फूड प्रिजर्वेटिव्स और केमिकल्स भी सप्लाई करती है, जो एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन टीम के जरिए सुरक्षित रूप से ग्राहकों तक पहुंचाए जाते हैं.  

Citichem India IPO की डिटेल्स  

निवेशकों से कैसी मिल रही प्रतिक्रिया

Citichem India के इस IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसे 277.88 गुना सब्सक्राइब किया है, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसे 543.18 गुना और ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 414.35 गुना हुआ है.  

Citichem India का GMP

Citichem India के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 20 रुपये पर चल रहा है, जो 31 दिसंबर 2024 को शाम 4 बजे अपडेट किया गया था. IPO का प्राइस बैंड 70 रुपये है, और GMP के आधार पर इसका संभावित लिस्टिंग प्राइस 90 रुपये हो सकता है. इसका मतलब प्रति शेयर लगभग 28.57% का अनुमानित रिटर्न मिल सकता है.  

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.