आज से खुल रहा यह IPO, निवेशकों को मिल सकता है मोटा मुनाफा, GMP दमदार!

आज से Citichem India IPO खुल रहा है. जिसकी लिस्टिंंग 3 जनवरी 2024 को BSE, SME पर होनी है. होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है. Kfin Technologies Limited को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं इसका GMP दमदार देखने को मिल रहा है.

Citichem India IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Citichem India Limited का IPO आज, 27 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और मंगलवार, 31 दिसंबर को बंद होगा. इस IPO का प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें एक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये होगा. निवेशक कम से कम 2,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. आइए इस IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं.

IPO का विवरण

Citichem India IPO के तहत 18,00,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल राशि 12.60 करोड़ रुपये होगी. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी प्रॉपर्टी खरीदने, परिवहन वाहनों और उनसे जुड़ी सहायक चीजों को खरीदने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़ी लागत को पूरा करने में करेगी.

IPO ओपनिंग और क्लोजिंग की तारीखदिसंबर 27, 2024 से दिसंबर 31, 2024
फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड70 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज2000 शेयर
इश्यू साइजRs.12.60 करोड़
OFS
फ्रेश इश्यूRs.12.60 करोड़
रजिस्ट्रारKfin Technologies Limited

इसे भी पढ़ें- इस वजह से टूट गए NTPC Green Energy के शेयर, अब आगे क्या करें निवेशक?

Citichem India IPO का लेटेस्ट GMP

Citichem India IPO का GMP आज की तारीख तक 30 रुपये है. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में सिटीकैम इंडिया का शेयर 30 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर सिटीकैम इंडिया का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 100 प्रति शेयर हो सकता है, जो IPO प्राइस 70 से 42.86 फीसदी अधिक है. ध्यान रहे ये अनुमान है.

महत्वपूर्ण तिथियां ( टेंटटिव)

IPO ओपनिंग की तारीखदिसंबर 27, 2024
IPO क्लोजिंग की तारीखदिसंबर 31, 2024
IPO अलॉटमेंट की तारीखजनवरी 01, 2025
रिफंड इनीशिएशनजनवरी 02, 2025
लिस्टिंग की तारीखजनवरी 03, 2025

कंपनी के वित्तीय नतीजे

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 1,960.58 लाख रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था. इसमें EBITDA 179.29 लाख रुपये और नेट प्रॉफिट (PAT) 111.83 लाख रहा. जून 2024 तक, कंपनी ने 109.75 लाख रुपये का रेवेन्यू 28.38 लाख रुपये का EBITDA और 19.95 लाख का PAT दर्ज किया.

IPO का प्रबंधन

होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है. Kfin Technologies Limited को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं, आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए मार्केट मेकर है.

कंपनी के बारे में

कंपनी साल 1992 में स्थापित हुई थी. जो ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स, बल्क ड्रग्स और फूड केमिकल्स की खरीद और वितरण में विशेषज्ञ है. यह कंपनी फार्मास्युटिकल सेक्टर के लिए विशेष केमिकल्स, बल्क ड्रग्स, और इंटरमीडिएट प्रोडक्ट्स प्रदान करती है. इनके उत्पादों का उपयोग एल्यूमिनियम, स्टील, टेक्सटाइल, पेपर, डेयरी, पेंट, डाई, साबुन निर्माण, फार्मा, खाद्य और चिपकने वाले (एडहेसिव) उद्योगों में किया जाता है. कंपनी अपने ब्रांड के तहत फूड प्रिजर्वेटिव्स और केमिकल्स भी प्रदान करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.