साल के आखिरी दिन बंद होगा Citichem India IPO, दांव लगाने का मौका, 100 रुपये पर हो सकता है लिस्ट
Citichem India IPO 31 दिसंबर को बंद होने वाला है, ऐसे में इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका होगा. पहले दो दिनों में निवेशकों से इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है. लोगों ने जमकर इसमें बोलियां लगाई हैं, तो कितना हो चुका है सब्सक्राइब और केसा है इसका जीएमपी यहां करें चेक.
Citichem India Limited IPO: केमिकल और थोक दवाओं की सप्लायर कंपनी सिटीकेम इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 31 दिसंबर 2024 यानी मंगलवार को बंद होने वाला है. 27 दिसंबर से खुले इस आईपीओ में दांव लगाने का साल के आखिरी दिन अंतिम मौका होगा. इसके बाद सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो जाएगा. दो दिनों में इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका जीएमपी बेहतर प्रदशर्न कर रहा है.
कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए 12.6 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें कुल 18 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. शेयर की कीमत 70 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. खुदरा निवेशकों को कम से कम 2,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसका मतलब एक लॉट के लिए उन्हें करीब 1,40,000 रुपये का निवेश करना होगा.
GMP दे रहा मुनाफे का संकेत
इंवेस्टरगेन के मुतािबिक 30 दिसंबर की सुबह 10:28 बजे तक, सिटीकेम इंडिया का आईपीओ का जीएमपी 30 रुपये प्रति शेयर था. इसमें 42.86% का लिस्टिंग गेन दिखा रहा है. ऐसे में यह बीएसई एसएमई पर 100 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
Citichem India Limited IPO पहले ही दिन यह 27 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. जिसमें NII कैटेगरी में यह 8.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि रिटेल कैटेगरी में 46.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं दूसरे दिन यानी 30 दिसंबर की दोपहर 2:00 बजे तक यह आईपीओ 113 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है.
यह भी पढ़ें: बोनस शेयर के ऐलान के बाद से बुलेट की रफ्तार से भागा यह शेयर, 7 फीसदी से ज्यादा उछला
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
सिटीकेम इंडिया लिमिटेड का रेवेन्यू 31 मार्च, 2024 से 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच 6% की कमी आई है, वहीं कर के बाद लाभ यानी पीएटी में 208% की वृद्धि हुई है. सिटीकेम इंडिया आईपीओ का मार्केट कैप 47.60 करोड़ रुपये है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.