70 रुपये प्राइस बैंड वाले इस IPO का निराशाजनक प्रदर्शन, डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट
Citichem India की शुरुआत 1992 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स, बल्क ड्रग्स और फूड केमिकल्स की सप्लाई करती है. कंपनी की लिस्टिंग आज, 3 जनवरी को हो चुकी है. इसका इश्यू 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुला हुआ था.
Citichem India Limited की लिस्टिंग हो चुकी है. शुक्रवार, 3 जनवरी को लिस्टिंग के साथ कंपनी के आईपीओ ने अपने निवेशकों को नुकसान पहुंचा दिया यानी कंपनी की लिस्टिंग मुनाफे के साथ नहीं बल्की घाटे के साथ हुई है. Citichem India की लिस्टिंग तकरीबन 4.50 फीसदी घाटे के साथ हुई है. आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही 3 रुपये का नुकसान हुआ. इस SME IPO ने इश्यू के जरिये 12.60 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया था. इश्यू के लिए कंपनी ने 18 लाख नए शेयर जारी किए हैं.
लिस्टिंग से पहले कितना था GMP?
लिस्टिंग से पहले यानी 3 जनवरी (सुबह 05:04 AM) तक, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 21.43 फीसदी की बढ़त पर लिस्टिंग के संकेत दे रहे थे. आईपीओ प्राइस 70 रुपये है, लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 15 रुपये के प्रीमियम पर यानी 85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट ने कंपनी की लिस्टिंग 85 रुपये पर होने की संभावना जताई थी.
IPO के बारे में
Citichem India ने 27 दिसंबर 2024 को प्राइमरी मार्केट में एंट्री की थी. निवेशकों के पास बोली लगाने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक का समय था. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. आईपीओ के एक लॉट में 2,000 शेयर हैं यानी निवेशकों को इस इश्यू में बोली लगाने के लिए कम से कम 1,40,000 रुपये खर्च करने पड़े. इश्यू का प्राइस रेंज 70 रुपया तय किया गया है.
निवेशकों की ओर से मिला अच्छा रिस्पॉन्स
आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 31 दिसंबर तक, इश्यू को कुल 414.35 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. इसमें सबसे अधिक बोलियां रिटेल निवेशकों की ओर से मिली थी. रिटेल निवेशकों की ओर से 543.18 गुना सब्सक्राइब किया गया वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से 277.88 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
क्या करती है कंपनी?
Citichem India Ltd. की शुरुआत 1992 में हुई थी. कंपनी फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स, बल्क ड्रग्स और फूड केमिकल्स की सप्लाई करती है. कंपनी का फोकस अलग-अलग प्रकार के केमिकल्स और इंटरमीडिएट प्रोडक्ट्स की डायरेक्ट सप्लाई पर है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.