EV सेक्टर की CLN Energy का IPO पहले दिन हुआ पूरा सब्सक्राइब, जानें कितना है GMP
CLN Energy IPO 72.30 करोड़ रुपये का है. यह ईवी सेक्टर के लिए काम करता है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. यह 23 जनवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और पहले ही दिन यह पूरी तरह से सब्सक्राइब भी हो गया. कितना है इसका GMP?
CLN Energy IPO GMP: सीएलएन एनर्जी का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. यह आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है जो 72.30 करोड़ रुपये का है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है और इसमें 28.92 लाख शेयरों को जारी किया जा रहा है. CLN Energy IPO के लिए बोली 23 जनवरी 2025 को शुरू हुई है और पहले ही दिन यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. चलिए देखते हैं कि यह ग्रे मार्केट में कैसा प्रदर्शन कर रहा है, इसका GMP क्या है.
CLN Energy IPO: टाइमलाइन
- IPO खुलने की तारीख: 23 जनवरी 2025
- IPO बंद होने की तारीख: 27 जनवरी 2025
- प्राइस बैंड: 235 से 250 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 600 शेयर
- अलॉटमेंट की तारीख: 28 जनवरी 2025
- रिफंड की शुरुआत: 29 जनवरी 2025
- डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट: 29 जनवरी 2025
- लिस्टिंग की तारीख: 30 जनवरी 2025
क्या करती है CLN Energy Limited
CLN Energy कंपनी की शुरुआत 2019 में हुई थी और यह कंपनी कस्टमाइज्ड लिथियम-आयन बैटरी और मोटर्स का निर्माण करती है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पॉवरट्रेन कंपोनेंट्स जैसे कंट्रोलर, थ्रॉटल, डीसी-डीसी कनवर्टर, डिस्प्ले और डिफरेंशियल का बिजनेस भी करती है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और स्टेशनरी एप्लिकेशन जैसे सोलर, एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और टेलीकम्युनिकेशन के लिए बी2बी सॉल्यूशंस भी देती है.
कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कई कंपोनेंट का निर्माण करती है, जिनमें मोटर, कंट्रोलर, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, थ्रॉटल बॉडी और डीसी-डीसी कनवर्टर शामिल हैं. कंपनी लिथियम-आयन बैटरी पैक, मोटर और पॉवरट्रेन कंपोनेंट को “CLN Energy” ब्रांड के तहत बेचती है.
कंपनी के पास दो मैन्युफैक्चरिंग युनिट हैं, एक नोएडा में और दूसरी पुणे में है.
CLN Energy IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब?
CLN Energy IPO 1.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कुल मिलाकर इसे 1.79 गुना यानी पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया है. रिटेल कैटेगरी में भी यह 1.96 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसके अलावा क्यूआईबी में 1 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 2.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
CLN Energy IPO GMP
CLN Energy SME IPO का GMP 0 रुपये है, 250 के प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी 250 रुपये पर ही लिस्ट होने की संभावना है. CLN Energy SME IPO से फिलहाल कोई प्रॉफिट या लॉस की उम्मीद नहीं है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.