ओपनिंग से पहले ही लीथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी के IPO की निकली हवा, नहीं मिल रहा प्रीमियम
लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रिक गाडि़यों के लिए कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी CLN Energy का आईपीओ 23 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें 27 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. तो कितना है प्राइस बैंड और जीएमपी जानिए डिटेल.
CLN Energy IPO: आईपीओ में दिलचस्पी रखने वालों के लिए निवेश का एक और मौका है. 23 जनवरी 2025 से एक और आईपीओ खुलने वाला है, जिसका नाम CLN Energy है. यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें कुल 28.92 लाख शेयर्स की बिक्री की जाएगी. इसके जरिए कंपनी को 72.30 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. हालांकि ये आईपीओ बाजार में उतरने से पहले ही धराशायी हो गया है. अनलिस्टेड मार्केट में इसे प्रीमियम नहीं मिल रहा है.
कितना है प्राइस बैंड?
सीएलएन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 235 से 250 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिटेल निवेशकों को कम से कम 600 शेयर्स के लिए बोली लगानी होगी, जिसका मतलब है कि उन्हें कम से कम 1,50,000 रुपये निवेश करने होंगे. जबकि HNI निवेशकों के लिए कम से कम 2 लॉट यानी 1,200 शेयर्स के लिए बोली लगानी जरूरी होगी. इसके लिए न्यूनतम आवेदन राशि 3,00,000 रुपये होगी.
ग्रे मार्केट में नहीं खुला खाता
इंवेस्टरगेन के अनुसार सीएलएन एनर्जी एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹0 है. यह डेटा 21 जनवरी 2025 की दोपहर 01:55 बजे तक का है. चूंकि ग्रे मार्केट में इसका खाता भी नहीं खुला है, ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 250 रुपये के आस-पास ही लिस्ट होने की उम्मीद है. इसमें कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिलेगा.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
इस IPO में बोली 23 से 27 जनवरी तक लगा सकते हैं, जबकि अलॉटमेंट 28 जनवरी 2025 को होने की उम्मीद है और शेयर्स की लिस्टिंग 30 जनवरी 2025 को BSE SME पर होगी. IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Aryaman Financial Services Limited है और रजिस्ट्रार का काम Bigshare Services Pvt Ltd देख रही है, वहि मार्केट मेकर की भूमिका Aryaman Capital Markets Limited निभा रही है.
यह भी पढ़ें: इधर अस्पताल में सैफ उधर पटौदी परिवार को झटका, सरकार जब्त कर सकती है 15000 करोड़ की संपत्ति !
कंपनी का क्या है काम?
CLN एनर्जी लिमिटेड 2019 में शुरू हुई थी और यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कस्टमाइज्ड लिथियम-आयन बैटरी और मोटर्स बनाती है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पावरट्रेन कॉम्पोनेंट्स जैसे कंट्रोलर्स, थ्रॉटल्स, DC-DC कन्वर्टर्स, डिस्प्ले, और डिफरेंशियल भी सप्लाई करती है. CLN एनर्जी B2B सॉल्यूशन मुहैया करती है, जिसमें सोलर, एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS), और टेलीकॉम जैसे स्टैटिक एप्लीकेशन शामिल हैं. कंपनी CLN एनर्जी ब्रांड के तहत लिथियम-आयन बैटरी पैक, मोटर्स और पावरट्रेन कॉम्पोनेंट्स बेचती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.