गुजरात की ये एंटरटेनमेंट कंपनी ला रही IPO, पेपर किए फाइल, 51 लाख फ्रेश शेयरों से रकम जुटाने की प्लानिंग
भारत में फिल्म देखने के अनुभव को बेहतर बनाने वाली कंपनी कॉनप्लेक्स सिनेमा अपना आईपीओ लाने वाली है, इसके लिए सेबी के पास कंपनी ने ड्राफ्रट पेपर दाखिल कर दिए हैं. तो कितना होगा इश्यू साइज और क्या है प्लानिंग जानें पूरी डिटेल.
Connplex Cinemas IPO: गुजरात की मशहूर एंटरटेनमेंट कंपनी कॉनप्लेक्स सिनेमाज लिमिटेड अपना आईपीओ लाने वाली है. ये कंपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग, थिएटर बनाने, फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट्स, फिल्मों की स्क्रीनिंग और डिस्ट्रिब्यूशन, खाने-पीने और विज्ञापनों से कमाई करने का काम करती है. कंपनी ने बिजनेस के विस्तार के मकसद से आईपीओ लाने का मन बनाया है. इस सिलसिले में कंपनी 20 जनवरी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है.
नहीं होगा कोई OFS
कंपनी ने भारतीय स्टॉक मार्केट से 51 लाख इक्विटी शेयर्स जारी करके फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इस ऑफर में कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल नहीं है. कॉनप्लेक्स सिनेमाज के प्रमोटर अनिश तुलसीभाई पटेल और राहुल कमलेशभाई ध्यानी हैं.
कहां खर्च करेगी रुपये?
Connplex Cinemas ने फाइलिंग में बताया कि वे IPO से जुटाई 14.79 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कॉर्पोरेट ऑफिस खरीदने के लिए करेंगे, जबकि 24.44 करोड़ रुपये LED स्क्रीन और प्रोजेक्टर खरीदने में लगाएंगे. इसके अलावा, 37.63 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में इस्तेमाल होंगे. बाकी फंड जनरल कॉर्पोरेट खर्चों और पब्लिक इश्यू में लगाए जाएंगे.
कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर?
इस पब्लिक इश्यू के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड निभा रही है. इसे पहले लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
यह भी पढ़ें: इधर अस्पताल में सैफ उधर पटौदी परिवार को झटका, सरकार जब्त कर सकती है 15000 करोड़ की संपत्ति!
क्या है कंपनी का काम?
CONNPLEX भारत में फिल्म देखने के अनुभव को नए सिरे से पेश कर रहा है. ये अत्याधुनिक तकनीक और इमर्सिव अनुभवों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, CONNPLEX का लक्ष्य स्मार्ट सिनेमा में प्रमुख खिलाड़ी बनाता है. कंपनी अपने थिएटरों को लक्जरी रेक्लाइनर सीटिंग, एडवांस्ड साउंड सिस्टम और हाई-डेफिनिशन प्रोजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस कर रही है, जो दर्शकों को बेहतरीन मूवी देखने का अनुभव देता है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 40.69 करोड़ रुपये का रेवेन्यु कमाया, जबकि नेट प्रॉफिट 9.60 करोड़ रुपये और EBITDA 6.19 करोड़ रुपये रहा.