Upcoming IPO: कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी को सेबी से मिली मंजूरी, IPO से 3,650 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

Green Energy सेक्टर की कंपनी कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. सेबी को दिए गए DRHP के मुताबिक कंपनी बाजार से आईपीओ के जरिये 3,650 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

आईपीओ Image Credit: Freepik

Continuum Green Energy IPO को बाजार नियामक SEBI ने मंजूरी दे दी है. ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली यह कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिये कुल 3,650 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सेबी को DRHP यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का आईपीओ फ्रेश और ऑफर फॉर सेल शेयरों का एक मिक्स इश्यू होगा. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी की तरफ से कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी आईपीओ को सोमवार, 21 अप्रैल को आईपीओ शुरू करने की हरी झंडी दी. कंपनी ने 10 दिसंबर, 2024 को सेबी के सामने आईपीओ के लिए आवेदन सौंपा था.

क्या करती है कॉन्टिनम एनर्जी?

कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक कंपनी है, जो भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की पहचान, विकास, निर्माण और संचालन करती है. कंपनी मुख्य रूप से वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं, राज्य और केंद्रीय वितरण उपयोगिताओं और बिजली एक्सचेंजों को ग्रीन एनर्जी की आपूर्ति करती है. 2007 में स्थापना के बाद से कंपनी ने देश के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अहम मौजूदगी दिखाई है. कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी खासतौर पर बड़ी विंड और सोलर एनर्जी परियोजनाओं के साथ-साथ हाइब्रिड परियोजनाओं का संचालन करती है.

कैसा होगा आईपीओ का स्ट्रक्चर?

कॉन्टिनम की तरफ से सेबी को दिए गए मसौदे के मुताबिक अक्षय ऊर्जा उत्पादक, कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल का एक मिक्स इश्यू लाएगी, जिसके तहत भारतीय शेयर बाजार से कुल 3,650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. प्रस्तावित योजना के तहत आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू किए जाएंगे. वहीं, फर्म के प्रमोटरों की तरफ से 2,400 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के तहत बेचने के लिए रखे जाएंगे.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

Continuum Green Energy IPO के आवेदन दस्तावेज के मुताबिक कंपनी पब्लिक इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ाने के लिए करेगी. इसके अलावा इस रकम का एक हिस्सा कंपनी के कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा. कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी ने DRHP में बताया है कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग अपनी सहायक कंपनियों की तरफ से लिए गए कुछ बकाया को चुकाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा सहायक कंपनियों में 1,100 करोड़ का निवेश भी किया जाएगा. ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक शेष धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित की जाएगी. इसके अलावा कंपनी RHP से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकती है, जिससे 250 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाई जा सकती है.

कौन मैनेज करेगा इश्यू?

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू को मैनेज करेंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इसकी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.