Nvidia के था हाथ बावजूद इस दिग्गज AI कंपनी का IPO बुरी तरह हुआ फ्लॉप, निवेशकों को बड़ा झटका
AI सेक्टर में एक बड़ा आईपीओ आया और निवेशकों को इससे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इसके डेब्यू के बाद बाजार की प्रतिक्रिया कुछ और ही कहती है. आखिर क्या हुआ कि यह आईपीओ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा? पूरी जानकारी पढ़ें...

CoreWeave IPO: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते बाजार में जहां निवेशकों को एक और बड़ी कंपनी के धमाकेदार स्टॉक मार्केट डेब्यू की उम्मीद थी, वहीं CoreWeave का IPO लॉन्च कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका. Nvidia समर्थित इस एआई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयरों ने नैस्डैक (Nasdaq) पर शुक्रवार, 28 मार्च को अपने इश्यू प्राइस 40 डॉलर के मुकाबले 39 डॉलर पर खुलकर लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.
IPO में कटौती और Nvidia का सपोर्ट
CoreWeave के आईपीओ को पहले ही झटका लग चुका था जब इसे अपने इश्यू साइज को घटाने पर मजबूर होना पड़ा. बावजूद इसके, यह अब तक का सबसे बड़ा एआई से जुड़ा आईपीओ साबित हुआ. डीलॉजिक (Dealogic) के अनुसार, 1995 से अब तक जुटाई गई पूंजी के मामले में यह दुनिया की सबसे बड़ी एआई लिस्टिंग थी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Nvidia ने CoreWeave के आईपीओ को सहारा देने के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऑर्डर दिया, जिससे कंपनी ने कुल 1.5 बिलियन डॉलर जुटाए. CoreWeave की कमजोर शुरुआत ने अमेरिकी आईपीओ बाजार में रिकवरी की उम्मीदों को झटका दिया है. मौजूदा समय में इक्विटी बाजार पहले से ही टैरिफ और अन्य आर्थिक अनिश्चितताओं से जूझ रहा है जिससे निवेशकों का रुख सतर्क हो गया है. शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसमें टेक-हैवी नैस्डैक 2.7 प्रतिशत लुढ़क गया. इस अस्थिरता के बीच CoreWeave का कमजोर प्रदर्शन यह संकेत देता है कि एआई इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ सकता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि कम लागत वाले चीनी एआई स्टार्टअप्स, जैसे कि DeepSeek, जो कम चिप्स पर भी काम कर सकते हैं. बड़े टेक दिग्गजों के भारी निवेश मॉडल को चुनौती दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इन 2 दिग्गज स्टॉक ने निवेशकों को दिया 11000 करोड़ का झटका, HDFC, TCS समेत 8 कंपनियां रही फायदे में
IPO को किन दिग्गज बैंकों ने किया था अंडरराइट?
CoreWeave की ग्रोथ कहानी भले ही आकर्षक हो लेकिन कुछ प्रमुख चिंताएं भी हैं. कंपनी की कुल राजस्व का 77 फीसदी केवल दो ग्राहकों, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल है, से आता है. हालांकि, कंपनी ने OpenAI के साथ एक महत्वपूर्ण पांच वर्षीय $11.9 बिलियन का करार किया है, जो इसे ग्राहक विविधता (client diversification) की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है.
CoreWeave के आईपीओ को 18 बैंकों के एक सिंडिकेट द्वारा अंडरराइट किया गया था, जिनमें प्रमुख रूप से मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley), जेपी मॉर्गन (JPMorgan) और गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) शामिल थे.
Latest Stories

महाराष्ट्र की इस कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के IPO के लिए दाखिल किया DRHP, सेबी की मंजूरी का इंतजार

संभाल कर रखिए पैसा! ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ला सकती है 700 करोड़ का IPO; फाइल किया DHRP

SIS IPO: ATM कैश सर्विस देने वाली कंपनी ला रही 100 करोड़ से ज्यादा का आईपीओ, सेबी को सौंपा आवेदन
