2025 में एजुकेशन लोन देने वाली ये कंपनी ला सकती है 5000 करोड़ का IPO, SEBI की मंजूरी का इंतजार

क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने अगले बड़े कदम की घोषणा कर दी है. FY24 में शानदार मुनाफा और हिस्सेदारी बदलाव के बाद कंपनी 2025 में IPO लाने की योजना बना रही है. इसके लिए उन्होंने DRHP फाइल कर दी है.

एजुकेशन लोन देने वाली कंपनी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में Image Credit: FreePik

एजुकेशन लोन देने वाली कंपनी Credila Financial Services Limited अपना आईपीओ मार्केट में लाने के लिए कमर कस चुका है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास प्री-फाइल्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा किया है. क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज का पुराना नाम HDFC Credila Financial Services था. अगर कंपनी के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल जाती है तो नए साल यानी 2025 में इसके आईपीओ के आने की संभावना है.

5000 करोड़ रुपये का IPO

सेबी को जमा किए दस्तावेज के मुताबिक क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड IPO के जरिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बनाई है. इस प्रस्ताव को कंपनी की 26 दिसंबर 2024 को हुई असाधारण आम बैठक (EGM) में मंजूरी दी गई.

इस बैठक में शेयरधारकों ने न केवल IPO प्रस्ताव को मंजूरी दी, बल्कि संशोधित अनुच्छेद (Articles of Association) को अपनाने और कंपनी के कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2022 (ESOP-2022) में बदलाव के प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी. बैठक की अध्यक्षता स्वतंत्र निदेशक और बोर्ड अध्यक्ष दामोदरननायर सुंदरम ने की.

प्रमुख हिस्सेदारी में बदलाव

कंपनी ने FY24 में अहम पदों पर कई बदलाव देखें. इस बदलाव के तहत EQT और ChrysCapital ने 90.01 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी. EQT के पास अब 72.01 फीसदी, ChrysCapital के पास 18 फीसदी और HDFC बैंक के पास 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी है. यह बदलाव रिजर्व बैक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देश पर हुआ, जो HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के विलय के बाद जरूरी था.

यह भी पढ़ें: चीनी कंपनी से करार और शेयर ने पकड़ी रफ्तार, ब्रोकरेज फर्म बोली खरीद लो; जानें Target Price

वित्तीय प्रदर्शन में उछाल

क्रेडिला का FY24 में वित्तीय प्रदर्शन शानदार रहा. कंपनी का कर-पहले मुनाफा 708.37 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 370.21 करोड़ रुपये के लगभग दोगुना है. कंपनी के शिक्षा ऋण वितरण में 76% की बढ़त दर्ज की गई. इस बढ़त के बाद कंपनी का एजुकेशन लोन डिस्ट्रीब्यूशन 14,089 करोड़ रुपये तक पहुंचा. वहीं, कुल बकाया लोन संपत्तियां 84 फीसदी बढ़कर 28,187 करोड़ रुपये हो गईं.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.