Cordelia Cruises की विस्तार की योजना, IPO के जरिए 800 करोड़ जुटाने की तैयारी

वाटरवेज लीजर टूरिज्म लिमिटेड अपने फ्लीट में दो नए जहाज जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपये के IPO की योजना बना रही है. अगर यह सफल होता है, तो भारत का पहला क्रूज ऑपरेटर IPO होगा. कंपनी अमेरिका और यूरोप की प्रमुख क्रूज कंपनियों से जहाज खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. इसके अलावा, बोर्ड विस्तार के तहत वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा को शामिल किया गया है.

Cordelia Cruises 800 करोड़ रुपये के IPO की योजना बना रही है. Image Credit: Getty image

Cordelia Cruises IPO: भारत की प्रमुख क्रूज ऑपरेटिंग कंपनी वाटरवेज लीजर टूरिज्म लिमिटेड अपने फ्लीट में दो नए जहाज जोड़ने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी IPO के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.अगर यह IPO आता है, तो यह भारत का पहला क्रूज ऑपरेटर IPO होगा. हालांकि, इसे अभी SEBI की मंजूरी लेनी होगी.मुंबई स्थित इस कंपनी की स्थापना एनआरआई राजेश होतवानी और हितेश वकील ने मिलकर की थी.

फ्लीट विस्तार से बढ़ेगी क्षमता

कंपनी ने 2021 में संचालन शुरू किया और अब तक 5.3 लाख से अधिक मेहमानों का स्वागत किया है. अब कंपनी अपने फ्लीट में दो नए जहाज जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे कुल यात्री क्षमता 6,000 तक पहुंच जाएगी. नए जहाजों में 1,800 से 2,200 स्टेटरूम और सुइट्स होंगे, जिससे यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

ये भी पढ़ें- Quality Power IPO Analysis: GMP कम, फंडामेंटल में दम, सब्सक्रिप्शन ठीक; जानें बजाज ब्रोकिंग ने क्या कहा?

नई खरीद को लेकर क्रूज कंपनियों से बातचीत

कॉर्डेलिया क्रूज के प्रेसिडेंट और सीईओ जुर्गन बैलोम के मुताबिक, कंपनी अमेरिका और यूरोप की प्रमुख क्रूज कंपनियों से जहाज खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. ये कंपनियां 2,000 से 2,500 यात्रियों की क्षमता वाले छोटे जहाजों को बेचने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Ajax Engineering IPO: अलॉटमेंट आज, इन तरीकों से चेक करें शेयर मिले या नहीं, जानें GMP का क्‍या है हाल

बोर्ड विस्तार की योजना

कंपनी ने पूर्व वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा को अपने बोर्ड में शामिल किया है. वर्तमान में जुर्गन बैलोम, आदित्य गुप्ता और कोरली अंसारी बोर्ड में मौजूद हैं. भविष्य में, टूरिज्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक्सपर्ट को भी बोर्ड में शामिल किया जा सकता है.

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.