DAM Capital IPO के GMP ने लगाई ऊंची छलांग, क्‍या मिलेगा मोटा मुनाफा?

डैम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 23 दिसंबर को बंद होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 27 दिसंबर को होगा. मार्केट में डेब्‍यू से पहले ही इसका जीएमपी धमाल मचा रहा है, तो कितने मुनाफे का है संकेत, ऐसे करें चेक.

DAM Capital IPO के जीएमपी ने पकड़ी रफ्तार Image Credit: freepik

DAM Capital IPO: साल 2024 के आखिरी महीने कई आईपीओ बाजार में दस्‍तक देंगे. इन्‍हीं में से एक है डैम कैपिटल एडवाइजर्स. यह आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 19 दिसंबर को खुला था, जो 23 दिसंबर को बंद होगा. जबकि इसकी लिस्टिंग 27 दिसंबर को होगी. मगर मार्केट में डेब्‍यू से पहले ही इसके GMP में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. जिससे इसके स्‍ट्रांग लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. सब्‍सक्रिप्‍शन में भी इसे निवेशकों से बेहतर रिस्‍पाॅन्‍स मिल रहा है. तो दूसरे दिन इसे कितनी मिली बोलियां और क्‍या है लेटेस्‍ट ग्रे मार्केट प्रीमियम, यहां करें चेक.

कितना हो चुका है सब्‍सक्राइब?

डैम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ पहले दिन खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की मजबूत मांग के चलते 2.75 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. इसमें योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) का कोटा 0.01 गुना सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ में एनआईआई के कोटे को 3.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, वहीं रिटेल इंवेस्‍टर्स के कोटे को 3.88 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं कर्मचारी भाग को 6.19 गुना बोलियां मिलीं. 20 दिसंबर यानी दूसरे दिन यह आईपीओ शाम 5 बजे तक 6.34 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें QIB कैटेगरी 0.05 गुना, NII कैटेगरी 10.20 गुना और रिटेल कोटा 8.25 गुना सब्‍सक्राइब हुआ, वहीं कर्मचारी कोटा अब तक 11.81 गुना सब्‍सक्राइब किया गया.

DAM Capital का GMP बना रॉकेट

डैम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 20 दिसंबर की दोपहर 01:57 बजे तक इसका जीएमपी ₹180 रुपये दर्ज किया गया है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 283.00 के मुकाबले ₹463 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 63.60% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. DAM Capital IPO के जीएमपी में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. 18 दिसंबर को जहां इसका जीएमपी 148 रुपये था, वहीं 19 दिसंबर को यह 170 रुपये दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: Starbucks भारतीय है या विदेशी, जानें TATA से क्या है नाता

एंकर निवेशकों से कितनी जुटाई रकम?

इंवेस्‍टमेंट बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एडवाइजरी कंपनी डैम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था. वहीं 19 दिसंबर को यह एंकर इंवेस्‍टरों के लिए खुला था. कंपनी ने इससे 251 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ का प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

IPOसे जुड़ी खास बातें

आईपीओ में पूरी तरह से 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है, जिसकी कीमत 840.25 करोड़ रुपये है. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है.

डिसक्लेमर: यहां GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि सिर्फ जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले सलाहकार की राय जरूर लें.