Dam Capital IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP ने मचाया है धमाल… कितना मिलेगा मुनाफा?
Dam Capital IPO GMP Today: डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश करने का आज आखिरी दिन है. यह इश्यू आज क्लोज हो जाएगा. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जोरदार नजर आ रहा है.
Dam Capital IPO GMP Today: डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का आज आखिरी दिन है. यह इश्यू निवेश के लिए 19 दिसंबर को ओपन हुआ था और आज यानी 23 दिसंबर को यह क्लोज होगा. निवेशकों के पास इस आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है. पहले दो दिनों में निवेशकों से इस इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. 840.25 करोड़ रुपये का डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ पूरी तरह से 2.97 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. कंपनी ने इश्यू के लिए 269 से 283 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब?
बिडिंग के दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर तक एनएसई डेटा के अनुसार, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ को अब तक 6.98 गुना सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल सेगमेंट को 8.96 गुना सब्सक्राइब किया गया है, नॉन- इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) सेगमेंट को 11.49 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट को 7 फीसदी सब्सक्राइब किया गया है.
Dam Capital Advisors IPO GMP Today
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जोरदार नजर आ रहा है. इंवेस्टरगेन के अनुसार, 443 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यह आईपीओ प्राइस 283.00 रुपये प्रति शेयर से 56.54 फीसदी अधिक है. दो दिनों की बोली के बाद डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ का जीएमपी संकेत दे रहा है कि यह निवेशकों को 56 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
डैम कैपिटल एडवाइजर्स
डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड भारत में तेजी से बढ़ता हुआ मर्चेंट बैंक है, जिसका वित्त वर्ष 22 से वित्त वर्ष 24 तक रेवेन्यू सीएजीआर 39 फीसदी रहा है और वित्त वर्ष 24 में इसका लाभ मार्जिन सबसे अधिक रहा है.
ऑफर फॉर सेल
ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयर बेचने वालों में प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता, निवेशक मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया शामिल हैं. चूंकि पूरा इश्यू ओएफएस है, इसलिए आईपीओ से होने वाली सारी इनकम सीधे कंपनी के बजाय बेचने वाले शेयरधारक के पास जाएगी.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.