19 दिसंबर को एक साथ खुलेंगे 5 कंपनियों के IPO, निवेश के लिए तैयार रखें पैसा
इस साल दलाल स्ट्रीट में जमकर नई कंपनियों की एंट्री हुई है. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के मामले में 2024 में एक ऐतिहासिक साल रहने वाला है.
इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में भी मार्केट इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से गुलजार रहने वाला है. पांच कंपनियां- डीएएम कैपिटल, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनाथन टेक्सटाइल्स, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स और ममता मशीनरी के आईपीओ गुरुवार, 19 दिसंबर को ओपन होंगे. सभी पांच आईपीओ 23 दिसंबर को बंद होंगे. इस साल दलाल स्ट्रीट में जमकर नई कंपनियों की एंट्री हुई है. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के मामले में 2024 में एक साल ऐतिहासिक रहा है.
डीएएम कैपिटल (DAM Capital)
इंवेस्टमेंट बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाना है.यह पूरी तरह से प्रमोटर और मौजूदा निवेशकों द्वारा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 269 रुपये से 283 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है.
ट्रांसरेल लाइटिंग (Transrail Lighting)
ट्रांसरेल लाइटिंग ने अपने 839 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 410 से 432 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये का नया इक्विटी इश्यू और प्रमोटर अजंमा होल्डिंग्स द्वारा 1.01 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
सनाथन टेक्सटाइल्स (Sanathan Textiles)
सनाथन टेक्सटाइल्स के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू और 150 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 305 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems)
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 66 से 701 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 0.46 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.
ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery)
ममता मशीनरी लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए 230-243 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड का ऐलान किया है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 7.38 मिलियन शेयर शामिल हैं. अपर प्राइस बैंड पर इश्यू का साइज 179.39 करोड़ रुपये होगा.