Davin Sons IPO: आखिरी दिन 120.8 गुना सब्सक्राइब, जान लें GMP
Davin Sons IPO को तीसरे दिन 120.8 गुना सब्सक्राइब किया गया.डेविन संस रिटेल लिमिटेड कई ब्रांडों के लिए रेडीमेड कपड़े बनाती और डिजाइन करती है. रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 3.91 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 13.3 करोड़ रुपये.
Davin Sons IPO 2 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज, यानी सोमवार, इसका सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था. इसका अलॉटमेंट मंगलवार, 7 जनवरी 2025 को होगा, और लिस्टिंग 9 जनवरी को होने वाली है. इसका प्राइस बैंड 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
Davin Sons IPO: डिटेल्स
Davin Sons IPO में 15.96 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसे 55 रुपये प्रति शेयर प्राइस तय गया था. कंपनी के प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, पेश किए गए 15,96,001 शेयरों में से 7,58,000 (47.49%) नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 7,58,000 (47.49%) रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हैं. रिटेल इनवेस्टर्स 2000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे, जिसके लिए 1,10,000 रुपये की आवश्यकता थी.
Davin Sons IPO कितना हुआ सब्सक्राइब
Davin Sons IPO को तीसरे दिन 120.8 गुना सब्सक्राइब किया गया. 15,16,001 शेयरों के मुकाबले 18,31,26,000 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं. 6 जनवरी 2025, शाम 6:19 बजे तक, इसे रिटेल कैटेगरी में 164.78 गुना और एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) कैटेगरी में 66.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
- पहले दिन (2 जनवरी): 2.72 गुना सब्सक्राइब.
- दूसरे दिन (3 जनवरी): 12.53 गुना सब्सक्राइब.
Davin Sons IPO: GMP
डेविन संस लिमिटेड के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 6 जनवरी 2025 को शाम 5:27 बजे 5 रुपये था. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, डेविन संस लिमिटेड के शेयरों के 60 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने की संभावना है, जो 9.09% की अनुमानित लिस्टिंग गेन दर्शाता है. हालांकि, आईपीओ को लॉन्च से पहले अनलिस्टेड मार्केट में ठंडी प्रतिक्रिया मिली, और GMP ने एक सपाट लिस्टिंग का संकेत दिया था.
यह भी पढ़ें: Standard Glass IPO: 1,365 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP भी दमदार; Bajaj Broking ने दी ये राय
वित्तीय स्थिति
डेविन संस रिटेल लिमिटेड विभिन्न ब्रांडों के लिए रेडीमेड कपड़े बनाती और डिजाइन करती है. कंपनी हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बिहार और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में काम करती है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने 73.59 लाख रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ 6.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दिखाई है.
- रेवेन्यू: वित्त वर्ष 2023 में 3.91 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 13.3 करोड़ रुपये.
- नेट प्रॉफिट: वित्त वर्ष 2023 में 56.62 लाख रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 1.64 करोड़ रुपये.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.