2 जनवरी को खुलेंगे SME सेगमेंट के 2 IPO, जान लीजिए GMP-प्राइस बैंड और इश्यू साइज
Davin Sons Retail Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जनवरी को खुलेगा और 6 जनवरी को बंद होगा. वहीं Parmeshwar Metal IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जनवरी को खुलेगा और 6 जनवरी को बंद होगा. दोनों को मिलाकर ये कुल 33.52 करोड़ रुपये का आईपीओ है. निवेशकों के पास साल के शुरुआत में ही निवेश का शानदार विकल्प मिल रहा है.
IPO के लिहाज से 2025 बेहद अहम होने वाला है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस साल 2 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ आने वाला है. 2024 में 1.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ पहले ही आ चुका है. यह साल कितना अहम होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1 जनवरी को Leo Dry Fruits IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 2 जनवरी 2025 को दो SME आईपीओ दस्तक देने वाले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि 2 जनवरी को कौन-कौन से आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं और ये कंपनियां क्या करती हैं.
Davin Sons Retail Limited IPO: डिटेल
Davin Sons Retail Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जनवरी को खुलेगा और 6 जनवरी को बंद होगा. कंपनी का लक्ष्य 15.96 लाख फ्रेश शेयरों से 8.78 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसका प्राइस बैंड 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम लॉट साइज 2000 है. इसके लिए रिटेल निवेशकों को 1,10,000 रुपये निवेश करना होगा. वहीं HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसकी राशि 2,20,000 रुपये है. इस कंपनी की स्थापना 2022 में हुई थी.
कंपनी अन्य ब्रांड्स के लिए जींस, डेनिम जैकेट और शर्ट सहित कई हाई क्वालिटी वाले रेडीमेड कपड़े बनाती है. कंपनी ने 2024 में 13.39 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक 1 जनवरी 2025 को सुबह 08:00 बजे इसका जीएमपी 0 रुपये है. जीएमपी के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 55 रुपये पर हो सकती है.
Parmeshwar Metal IPO: डिटेल
Parmeshwar Metal IPO 24.74 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ है. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जनवरी को खुलेगा और 6 जनवरी को बंद होगा. इस आईपीओ में 24.74 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. इसका प्राइस बैंड 57.00-61.00 प्रति शेयर तय किया गया है. आप Parmeshwar Metal IPO में 2000 शेयरों के न्यूनतम लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी कीमत 1,22,000 रुपये है. इसकी लिस्टिंग 9 जनवरी को होने वाली है.
कंपनी रिसाइकिल करके तांबे के तार और तांबे के तार की छड़ें बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 1.6 MM, 8 MM और 12.5 MM की तांबे की तार की छड़ें शामिल हैं. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक 1 जनवरी 2025 को सुबह 08:29 बजे इसका जीएमपी 0 रुपये है. जीएमपी के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 61 रुपये पर हो सकती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश का फैसला न करें.