EV बनाने वाली डेल्टा ऑटोकॉर्प कंपनी का IPO 7 जनवरी को खुलेगा, ग्रे मार्केट में कितना है GMP

डेल्टा ऑटोकॉर्प का आईपीओ 7 जनवरी को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा, जिसमें 54.6 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी इलेक्ट्रिक दो और तीन पहिया वाहन बनाती और बेचती है, और आईपीओ से मिलने वाला फंड नए प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट, वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Delta Autocorp IPO: नए साल में आने वाले कई आईपीओ में से एक डेल्टा ऑटोकॉर्प का IPO होगा. ये कंपनी अपने ब्रांड डेल्टिक के तहत इलेक्ट्रिक दो और तीन पहिया वाहन बनाती और बेचती है. 7 जनवरी को इस कंपनी का 54.6 करोड़ का आईपीओ यानी इनीशियल पब्लिक ऑफर जनता के लिए खोलने जा रही है. यह आईपीओ 2025 में SME सेगमेंट का छठा आईपीओ होगा, जो लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग, डेविन सन्स रिटेल, परमेश्वर मेटल, फैबटेक टेक्नोलॉजीज, और इंडोबेल इंसुलेशन के बाद आएगा. चलिए इसकी सारी डिटेल्स जानते हैं.

सब्सक्रिप्शन के लिए कब तक खुला रहेगा IPO

इस आईपीओ में दो हिस्से होंगे, 38.88 लाख नए इक्विटी शेयरों का इश्यू होगा और प्रमोटर अंकित अग्रवाल के 3.12 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल यानी OFS होगा.

7 जनवरी को खुलने वाला IPO 9 जनवरी को बंद होगा, जबकि इसका एंकर बुक 6 जनवरी को केवल एक दिन के लिए खुलेगा. कंपनी 10 जनवरी तक शेयर अलॉटमेंट को फाइनल करेगी और 14 जनवरी 2025 को इसकी NSE इमर्ज पर लिस्टिंग होगी. इसका प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

कंपनी के बारे में जानें

यह कंपनी 2016 में डेल्टा ऑटोकॉर्प के नाम से शुरू हुई जो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (2-व्हीलर सेगमेंट) और इलेक्ट्रिक रिक्शा (E rickshaw), इलेक्ट्रिक लोडर, और इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियां (3-व्हीलर सेगमेंट) बनाती है. यह 2W और 3W के स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज जैसे मोटर, डीसी-डीसी कन्वर्टर, और स्पीडोमीटर भी बेचती है.

दिल्ली की यह कंपनी वर्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ कॉम्पिटिशन करती है और अपने 300 से ज्यादा मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बिजनेस करती है. इसका मुख्य फोकस बिजनेस टू बिजनेस लेन-देन पर है.

4 दिसंबर को, डेल्टा ऑटोकॉर्प ने डी कुमार एंड सेल्स से 2,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां (डेल्टिक गार्बो) सप्लाई करने के लिए 31 करोड़ का लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त किया है. ये गाड़ियां खासकर वेस्ट मैनेजमेंट के लिए होंगी.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

आईपीओ से मिलने वाला फंड से इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों के लिए फैब्रिकेशन और पेंटिंग प्लांट बनाया जाएगा, नए प्रोडक्ट्स का डेवलपमेंट होगा, वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा किया जाएगा और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतें पूरी होंगी.

इस आईपीओ के एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स हैं.

ग्रे मार्केट में अच्छा है कंपनी का प्रदर्शन?

डेल्टा ऑटोकॉर्प का GMP 21 रुपये दर्ज किया गया है. 130 रुपये के प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग 151 रुपये पर हो सकती है. इससे 16.15% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.