Delta Autocorp IPO: EV कंपनी को पहले ही दिन मिला 1,381 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP ने पकड़ी रफ्तार
Delta Autocorp IPO 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेक्टर की इस कंपनी को पहले ही दिन 13,81 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ के लिए 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. जानते हैं इसका लेटेस्ट जीएमपी और बाकी डिटेल.
Delta Autocorp IPO के जरिये 54.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 2016 में बनी यह कंपनी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर और 3-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स के कारोबार में लगी हुई है. कंपनी के वाहन ‘डेल्टिक’ ब्रांड नाम से बाजार में मिलते हैं. शुरू में कंपनी ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर प्रोटोटाइप विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया था. 2017 में कंपनी ने अपना पहला ई-रिक्शा लॉन्च किया, जो 150 किलोमीटर की रेंज देता है.
Delta Autocorp IPO के जरिये 54.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 38.88 लाख नए शेयर जारी कर रही है, जिनसे 50.54 करोड़ की रकम जमा होने की उम्मीद है. वहीं, 3.12 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रखे गए हैं, जिनसे 4.06 करोड़ रुपये जमा होंगे.
कब होगा अलॉटमेंट
Delta Autocorp IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 7 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ है और 9 जनवरी को बंद होगा. इसके बाद शुक्रवार, 10 जनवरी, 2025 को शेयर अलॉटमेंट होगा. आईपीओ NSE SME पर मंगलवार, 14 जनवरी, 2025 को लिस्ट हो सकता है.
प्राइस बैंड और इन्वेस्टमेंट
Delta Autocorp IPO के लिए प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल कैटेगरी में आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 शेयर का है. इस तरह रिटेल इन्वेस्टर्स को न्यूनतम 1,30,000 रुपये का निवेश करना होगा.
कौन कर रहा आईपीओ का मैनेजमेंट
Delta Autocorp IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है.
GMP का लेटेस्ट स्टेटस
Delta Autocorp IPO का लेटेस्ट जीएमपी 110 रुपये है. investorgain के मुताबिक 7 जनवरी, 2025 को शाम 4:56 बजे इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 130 रुपये के इश्यू प्राइस पर 110 रुपये रिकॉर्ड किया गया. इस तरह इस स्टॉक की ग्रे मार्केट प्राइस 240 रुपये के करीब है. जिन्हें ये शेयर अलॉट होता है, उन्हें लिस्टिंग के दौरान 84.62% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
सब्सक्रिप्शन का स्टेटस
Delta Autocorp IPO को पहले दिन 1,381 फीसदी कुल सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 2,359 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 78 फीसदी और नॉन इन्स्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 8.39 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही 11,70,000 शेयर के बदले 15.210 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Quadrant IPO: 1,586 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ धमाकेदार आगाज, GMP धुआंधार; ब्रोकर्स का फेवरेट!
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से जुड़ी जानकारी दी गई है. Mone9live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.