कल खुलेगा Delta Autocorp का IPO , जानें क्या है GMP और प्राइस बैंड

Delta Autocorp IPO 7 जनवरी 2025 को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर है, और कंपनी 42 लाख शेयर जारी करेगी. Delta Autocorp, दो-पहिया और तीन-पहिया ev वाहनों का मैन्युफैक्चरिंग करती है.

Delta Autocorp IPO 7 जनवरी 2025 को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा. Image Credit: FreePik

Delta Autocorp IPO कल, 7 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा. इसका आवंटन 10 जनवरी को होगा और रिफंड प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू होगी. लिस्टिंग की तारीख 14 जनवरी को तय की गई है. ग्रे मार्केट में Delta Autocorp IPO अच्छा प्रदर्शन कर रहा है , हालांकि इसके GMP में कल यानि 5 जनवरी से कोई बढ़ोतरी नही देखी गई है.

क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज

Delta Autocorp IPO का फेस प्राइस 10 रुपये प्रति शेयर है, जबकि इसका प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इस IPO के लिए लॉट साइज 1,000 शेयरों का होगा. टोटल इश्यू साइज 42,00,000 शेयरों का है, जो कुल मिलाकर 54.60 करोड़ रुपये का होगा. इसमें फ्रेश इश्यू के तहत 38,88,000 शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 50.54 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, ऑफर फॉर सेल के तहत 10 रुपये के 3,12,000 शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 4.06 करोड़ रुपये होगी.

क्या करती है Delta Autocorp

Delta Autocorp Limited दो-पहिया और तीन-पहिया ईवी के निर्माण और बिक्री में करती है. कंपनी ‘Deltic’ ब्रांड नाम से जानी जाती है. शुरुआत में कंपनी ने इलेक्ट्रिक तीन-पहिया प्रोटोटाइप डेवलप करने पर फोकस किया. 2017 में, उसने अपना पहला ई-रिक्शा लॉन्च किया, जो कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ था. बाजार के रुझानों और कंज्यूमर की बदलती प्राथमिकताओं को देखते हुए, कंपनी ने अपने प्रोडक्शन रेंज का विस्तार इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों तक किया है.

25 राज्यों में एक्टिव

2018 में प्रोटोटाइप का विकास शुरू हुआ और 2019 में कंपनी ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए बजट, टिकाऊ स्कूटर लॉन्च किए. Delta Autocorp वर्तमान में 25 राज्यों में 300 से अधिक डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से काम करती है और B2B लेनदेन पर फोकस करती है. कंपनी का टारगेट कास्ट इफेक्टिव प्रोडक्ट और अच्छी सेवा देने का है.

GMP की स्थिति

Delta Autocorp IPO का ग्रे मार्केट प्रदर्शन देखे तो यह अच्छा नजर आ रहा है. 6 जनवरी 2025 को सुबह 8:27 बजे इसका GMP 70 रुपये था. 130 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, Delta Autocorp SME IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 200 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है. यह 53.07% संभावित लिस्टिंग गेन दर्शाता है.