ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, 100 रुपये से अधिक पहुंचा GMP, बंपर मुनाफे के मिल रहे संकेत
Delta Autocorp IPO GMP Today:डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ निवेश के लिए 9 जनवरी, 2025 तक खुला रहेगा. 2016 में बनी डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड, इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर और 3-व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के कारोबार में लगी है.
Delta Autocorp IPO GMP: डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी ओपन हो चुका है. पहले दिन इस इश्यू को निवेशकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली. डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ को पहले दिन 13.81 गुना सब्सक्राइब किया गया. 7 जनवरी 2025 को 6:54:58 बजे (पहले दिन) तक रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 23.59 गुना, QIB में 0.78 गुना और NII में 8.39 गुना सब्सकिप्शन मिला.
आईपीओ 54.60 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें 38.88 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. वहीं, 3.12 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसकी कुल कीमत 4.06 करोड़ रुपये है.
प्राइस बैंड और लिस्टिंग की तारीख
डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ निवेश के लिए 9 जनवरी, 2025 तक खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी 2025 को पूरा हो सकता है. डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 14 जनवरी, 2025 को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर हो सकती है. आईपीओ का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर के बीच है. इसका मिनिमम लॉट साइज 1,000 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 1,30,000 रुपये निवेश करने होंगे.
क्या करती है कंपनी?
2016 में बनी डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड, इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर और 3-व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के कारोबार में लगी है. कंपनी ‘डेल्टिक’ ब्रांड नाम के तहत काम करती है और शुरुआत में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर प्रोटोटाइप डेवलप करने पर फोकस करती थी. डेल्टा ऑटोकॉर्प के लिए एक बड़ी उपलब्धि 2017 में तब आई जब उसने अपना पहला ई-रिक्शा लॉन्च किया, जो 150 किलोमीटर से अधिक की शानदार रेंज कवर करता था. इस इनोवेशन ने कंपनी को बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजEर में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है.
डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड का जीएमपी (Delta Autocorp IPO GMP)
8 जनवरी, 2025 (08:50 AM) को इन्वेस्टरगेन के अनुसार, डेल्टा ऑटोकॉर्प IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 110 रुपये है. GMP और प्राइस बैंड (130 रुपये) के आधार पर इसकी लिस्टिंग 240 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. यह प्रति शेयर 84.62 फीसदी का प्रीमियम है. इस आईपीओ का प्रबंधन जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में किया जा रहा है. इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है. गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. Money9lve निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें. वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.