Delta Autocorp IPO का अलॉटमेंट आज, GMP ने फिर लगाई छलांग, ऐसे चेक करें स्टेटस
Delta Autocorp IPO GMP: डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज होगा. शेयरों की लिस्टिंग अगले सप्ताह होगी, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम जोरदार नजर आ रहा है. आप आसानी से शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
Delta Autocorp IPO GMP: निवेशकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 10 जनवरी यानी आज होने की उम्मीद है. जिन निवेशकों ने इस इश्यू के लिए अप्लाई किया है, उन्हें आज शाम तक अलॉटमेंट का स्टेटस पता चल जाएगा. NSE SME आईपीओ को 340 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है. डेल्टा ऑटोकॉर्प का 55 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 9 जनवरी को क्लोज हुआ. इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी शानदार नजर आ रहा है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि निवेशकों को जोरदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस
डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ को 342.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 9 जनवरी, 2025 6:19:58 बजे (तीसरे दिन) तक रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 314.33 गुना, QIB में 178.64 गुना और NII कैटेगरी में 624.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ 54.60 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू था. इसमें 38.88 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 4.06 करोड़ रुपये की कीमत वाले 3.12 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.
सभी निवेशकों ने इस इश्यू में गहरी दिलचस्पी दिखाई. इसमें नॉन इंस्टीट्यूनल इंवेस्टर्स (NII) ने 625.9 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बढ़त हासिल की. रिटेल निवेशकों ने अपने अलॉट कोटे का 314.5 गुना हिस्से के लिए बोली लगाई और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए अलग रखा गया हिस्सा 178.2 गुना सब्सक्राइब हुआ.
कितना था आईपीओ का प्राइस बैंड
आईपीओ का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया था और इसका मिनिमम लॉट साइज 1,000 शेयरों का था. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 1,30,000 रुपये निवेश करने थे. डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 14 जनवरी, 2025 को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर हो सकती है.
Delta Autocorp IPO GMP
10 जनवरी, 2025 (05:04 AM) को इन्वेस्टरगेन के अनुसार, डेल्टा ऑटोकॉर्प IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 125 रुपये पर पहुंच गया है. GMP और प्राइस बैंड (130 रुपये) के आधार पर इसकी लिस्टिंग 255 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. यानी निवेशकों को पहले ही दिन 96.15 फीसदी का बंपर मुनाफा हो सकता है.
डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ का अलॉटमेंट आप दो तरीके से चेक कर सकते हैं.
- NSE वेबसाइट पर जाएं (https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp)
- ड्रॉप डाउन में इश्यू का नाम, यानी कंपनी का नाम चुनें.
- अलॉटमेंट स्टेटस जांच करने के लिए आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें.
इसके अलावा डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को लिंक इनटाइम इंडिया की रजिस्ट्रार की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं.
- लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट पर जाएं (https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html)
- डेल्टा ऑटोकॉर्प IPO चुनें.
- पैन डिटेल्स दर्ज करें और स्टेटस जानने के लिए सर्च पर क्लिक करें.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से जुड़ी दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. Money9lve निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें. वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.