220 करोड़ के IPO पर टूट पड़े निवेशक, GMP 100 रुपये के पार; अभी निवेश करने का है मौका

Denta Water IPO GMP: डेंटा वाटर एंड इंफ्रा के आईपीओ को मिल रही जोरदार प्रतिक्रिया ग्रे मार्केट में भी देखने को मिल रही है. इश्यू ओपन होने के कुछ ही मिनटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था. कंपनी वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को डिजाइन, इंस्टॉल और कमीशन का काम करती है.

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा के आईपीओ का जीएमपी. Image Credit: Getty image

Denta Water IPO GMP: डेंटा वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशन के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को दूसरे दिन भी निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है. आईपीओ को रिटेल और नॉन इस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट में भारी सब्सक्रपिशन मिल रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दोपहर 1:15 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के इ्श्यू को 52.50 लाख शेयरों के मुकाबले 17.63 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 33.58 गुना सब्सक्रिप्शन है.

नॉन इस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 75.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 32.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. डेंटा वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशन का आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ का है और यह मेन बोर्ड आईपीओ है.

कुछ ही मिनटों में पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब

22 जनवरी को इश्यू ओपन होने के कुछ ही मिनटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया और दिन के अंत तक 17 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था. डेंटा वाटर एंड इंफ्रा का आईपीओ बुधवार, 22 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और शुक्रवार 24 जनवरी को बंद होगा, आईपीओ का प्राइस बैंड 279 से 294 रुपये के बीच तय किया गया है. इश्यू का लॉट साइज 50 शेयरों का है. पब्लिक इश्यू से पहले कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों से 66.15 करोड़ जुटाए हैं.

कितना चल रहा Denta Water IPO का GMP

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 23 जनवरी 2025, 11:01 बजे तक डेंटा वाटर एंड इंफ्रा पब्लिक इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 130 रुपये पर नजर आ रहा था. 294.00 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, डेंटा वाटर आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 424 रुपये (कैप प्राइस 294 + आज का GMP 130) पर हो सकती है. यानी प्रति शेयर 44 फीसदी से अधिक का मुनाफा निवेशकों को हो सकता है. यह आईपीओ बुधवार, 29 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है.

क्या करती है कंपनी?

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड एक जल और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन कंपनी है. यह वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को डिजाइन, इंस्टॉल और कमीशन करती है. आरएचपी डेटा के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य पब्लिक इश्यू से जुटाए गए 150 करोड़ का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करना है और शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. SMC कैपिटल्स लिमिटेड इस पब्लिक इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.