220 करोड़ इश्यू वाले इस IPO को जोरदार सब्सक्रिप्शन लेकिन GMP घटा, जानें ब्रोकरेज की राय
Denta Water and Infra Solutions IPO ने 220.50 करोड़ रुपये के अपने इश्यू को बुधवार, 22 जनवरी को पब्लिक के लिए खोला था. वहीं शुक्रवार, 24 जनवरी को कंपनी अपना आईपीओ बंद कर देगी. चेक करें लेटेस्ट जीएमपी, और सब्सक्रिप्शन रेट. जानें ब्रोकरेज का क्या है कहना.
Denta Water and Infra Solutions IPO and GMP: वॉटर मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनी Denta Water and and Infra Solutions के IPO को खुले आज दो दिन हो गए हैं. कंपनी ने 220.50 करोड़ रुपये के अपने इश्यू को बुधवार, 22 जनवरी को पब्लिक के लिए खोला था. वहीं शुक्रवार, 24 जनवरी को कंपनी अपना आईपीओ बंद कर देगी. अब इस आईपीओ को लेकर Bajaj Broking ने भी अपनी रिपोर्ट भी जारी कर दी है.
ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है जिसमें निवेश करने के लिए निवेशकों के पास 24 जनवरी तक का समय है. इश्यू में बोलियों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है, हालांकि दूसरी ओर ग्रे मार्केट में आईपीओ के प्रीमियम (GMP) में गिरावट आ रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Denta Water and Infra Solutions IPO का GMP
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 23 जनवरी को 06:40 PM बजे, ग्रे मार्केट में कंपनी का इश्यू 44.22 फीसदी के प्रीमियम का संकेत दे रहा है लेकिन अगर हम पिछले दिनों के जीएमपी की तुलना करें तो इसमें कमी देखी जाएगी. 21 जनवरी को इश्यू का जीएमपी 165 था, 22 जनवरी को वह गिरकर 150 हुआ और आज यानी 23 जनवरी को 20 रुपये की गिरावट के साथ वह 130 रुपये पर आ गया है. मौजूदा GMP के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 44.22 फीसदी के प्रीमियम पर यानी 424 रुपये पर हो सकती है. जीएमपी के मुताबिक, निवेशकों को प्रति शेयर 130 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
कितनी मिली बोलियां?
बोलियों की बात करें तो दूसरे दिन आईपीओ के इश्यू को कुल 50.88 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों ने 43.9 गुना, SNII कैटेगरी ने कुल 124.72 गुना और NII की ओर से कुल 128.66 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
क्या है Bajaj Broking की राय?
डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशनंस पर ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. फर्म के मुताबिक, आईपीओ में लंबे समय तक निवेश करना फायदेमंद होगा. अगर निवेशक बोली लगा रहे हैं तो उन्हें लॉन्ग पर्सपेक्टिव को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी ने पिछले तीन वित्त वर्षों में अच्छा परफॉर्म किया है. पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल आय/नेट प्रॉफिट इस प्रकार हैं- 119.64 करोड़/38.34 करोड़ (वित्त वर्ष 22), 175.75 करोड़/50.11 करोड़ (वित्त वर्ष 23) और 241.84 करोड़/59.73 करोड़ (वित्त वर्ष 24) रहा है. वित्त वर्ष 25 के सितंबर तक के पहले छमाही में कंपनी का कुल आय 98.51 करोड़ रुपये रहा जिसमें नेट प्रॉफिट 24.20 करोड़ है. इन आधारों पर Bajaj Broking को उम्मीद है कि कंपनी का ग्रोथ काफी संतुलित है.
Denta Water and Infra Solutions IPO की जानकारी
IPO के जरिये कंपनी कुल 220.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल (OFS) उपलब्ध नहीं है, यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी की लिस्टिंग 29 जनवरी को BSE, NSE पर हो सकती है. वहीं इश्यू का अलॉटमेंट 27 जनवरी को होगा. इश्यू का प्राइस बैंड 279 रुपये-294 रुपये तय किया गया है. एक लॉट में 50 शेयर शामिल हैं यानी इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 13,950 रुपये निवेश करने होंगे.
ये भी पढ़ें- पैसा रखें तैयार! आ रहा है 300 करोड़ के फ्रेश इश्यू वाला ये IPO, जानें क्या करती है कंपनी
क्या करती है कंपनी?
Denta Water and Infra Solutions की शुरुआत 2016 में हुई थी. कंपनी पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स में एक्सपर्टीज रखती है. यह ग्राउंडवाटर रिचार्ज और दूसरे वॉटर मैनेजमेंट को डिजाइन, इंस्टॉल और कमीशन करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.