इस IPO के खुलने का है बेसब्री से इंतजार, सब्सक्रिप्शन डेट से पहले ही GMP पहुंचा 100 के पार
डेंटा वॉटर बाजार में खुलने से पहले ही चर्चा में है और उसकी वजह है कंपनी का GMP. निवेशक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने से पहले जानें सारी जानकारी.
वॉटर मैनेजमेंट और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज के सेक्टर में अनुभवी कंपनी Denta Water and Infra Solutions Limited अगले सप्ताह बाजार में अपना आईपीओ खोलने के लिए तैयार है. यह इश्यू निवेशकों के लिए बड़ा मुनाफा कमाने का मौका हो सकता है.22 जनवरी से खुलने वाला यह IPO कंपनी की वित्तीय स्थिति और कार्यक्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है.
IPO की डिटेल्स
कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ये आईपीओ इश्यू 22 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला रहेगा जबकि एंकर निवेशक 21 जनवरी को ही इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं.
इस IPO में केवल 75 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिससे 220.50 करोड़ रुपये जुटाए जाने का अनुमान है. आवंटन 27 जनवरी को हो सकता है और उसी दिन रिफंड प्रक्रिया शुरू होने के साथ शेयर डिमैट खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. कंपनी के शेयर 29 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं. IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से कंपनी के विकास के लिए किया जाएगा. मौजूदा वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपये और अगले वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
GMP
आईपीओ के खुलने से पहले ही डेंटा वॉटर IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम सुर्खियों में बना हुआ है. कंपनी का आईपीओ 17 जनवरी को महज 45 रुपये था और एक दिन बाद यानी 18 जनवरी को 100 रुपये का उछाल दिखा दिया. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 145 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. यह आंकड़ा 45 फीसदी के मुनाफे का संकेत देता है. ग्रे मार्केट रुझान की मानें तो इसका शेयर 439 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी वॉटर मैनेजमेंट और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज में अग्रणी कंपनी है. इसके साथ ही वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, ग्राउंडवॉटर रीचार्ज प्रॉजेक्ट्स में प्रमुखता से काम करती है. अक्टूबर 2023 तक, कंपनी ने 27 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और 984.23 करोड़ रुपये के ऑर्डर पर काम कर रही है. इनमें से 211.3 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है जबकि 772.94 करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.