Denta Water IPO का अलॉटमेंट आज, 100 रुपये के पार GMP… जानें कैसे चेक करे स्टेटस

डेंटा वॉटर आईपीओ का अलॉटमेंट आज 27 जनवरी को होगा. इसकी बिडिंग 22 से 24 जनवरी तक चली और लिस्टिंग 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर होगी. आईपीओ 221.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी जल प्रबंधन, इंजीनियरिंग और निर्माण (EPC) का काम करती है.

Denta Water IPO अलॉटमेंट आज 27 जनवरी से शूरू होगा Image Credit: Canva

Denta Water IPO का अलॉटमेंट आज 27 जनवरी से शुरू होगा. आईपीओ की बिडिंग 22 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी को समाप्त हुई थी. इसकी लिस्टिंग 29 जनवरी, बुधवार को होनी है और यह बीएसई तथा एनएसई पर लिस्ट होगा. बात अगर इसके सब्सक्रिप्शन की करें तो यह 221.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कैटेगरी में 90.38 गुना, QIB में 236.94 गुना, और NII कैटेगरी में 507.07 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. आईपीओ ने एंकर निवेशकों से करीब 66 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

कितना है GMP?

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट InvestorGain के अनुसार, Denta Water IPO का GMP 26 जनवरी की रात 11:27 पर 120 रुपये था. GMP पिछले तीन दिन से ₹120 पर स्थिर है. GMP के आधार पर Denta Water IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹414 (कैप प्राइस + GMP) हो सकती है. हर शेयर पर संभावित लाभ 40.82% का है.

डेंटा वॉटर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

डेंटा वॉटर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. Integrated Registry (रजिस्ट्रार) की आईपीओ अलॉटमेंट पेज लिंक पर जाएं
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Denta Water को चुनें,
  3. अपना PAN नंबर, आईपीओ एप्लिकेशन नंबर, या DP क्लाइंट ID/Demat अकाउंट नंबर दर्ज करें.
  4. Search बटन पर टैप करें.
  5. आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा. इसमें आपको आवेदन किए गए शेयर और अलॉट किए गए शेयरों की जानकारी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंं-Denta Water IPO: आखिरी दिन तक 221.54 गुना सब्‍सक्राइब, GMP भी धांसू, 40.82% मुनाफे का चांस

कितने शेयरों की पेशकश की गई थी?

आईपीओ में 75 लाख नए इक्विटी शेयर इश्यू किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹220.5 करोड़ थी. इसमें से ₹150 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.

कंपनी के वित्तीय हालात

डेंटा वॉटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के 30 सितंबर 2024 को जारी आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की कुल एस्सेट ₹220.35 करोड़ थी, जबकि रेवेन्यू ₹98.51 करोड़ रहा. टैक्स के बाद लाभ (PAT) ₹24.2 करोड़ दर्ज किया गया. कंपनी की नेट वर्थ ₹188.46 करोड़ और रिजर्व एवं सरप्लस ₹169.26 करोड़ रहे. कंपनी पर कुल उधारी मात्र ₹0.71 करोड़ है.

कंपनी का काम क्या है?

2016 में स्थापित डेंटा वॉटर और इन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड वाटर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और निर्माण (EPC) सेवाओं में एक अग्रणी कंपनी है. यह जल प्रबंधन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स डिजाइन करती है और बनाती है. नवंबर 2024 तक कंपनी के पास ₹1100.4 करोड़ की कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू वाली 17 परियोजनाएं थीं. इनमें से ₹1066.7 करोड़ जल प्रबंधन (GWR) परियोजनाओं से संबंधित हैं. इन परियोजनाओं में 1 सड़क, 11 जल प्रबंधन, और 5 रेलवे से संबंधित हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.