Denta Water IPO: खुलते ही टूट पड़े निवेशक, मिनटों में हुआ पूरा सब्सक्राइब; GMP में भी बंपर तेजी

Denta Water IPO ने बिडिंग के लिए खुलते ही धमाल मचा दिया और मिनटों में पूरी तरह से सब्सक्रिप्शन मिल गया है. यह आईपीओ 220.50 करोड़ रुपये का है और पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी को ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम मिल रहा है.

Denta Water IPO, जानें क्या करती है कंपनी? Image Credit: Canva

Denta Water IPO GMP: डेंटा वॉटर आईपीओ (Denta Water IPO) ने खुलते ही धमाल मचा दिया, वो इसलिए क्योंकि आईपीओ आज ही बिडिंग के लिए खुला और खुलते ही मिनटों में इसे पूरी तरह से सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा प्रीमियम मिल रहा है. यह आईपीओ 220.50 करोड़ रुपये का है. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.

Denta Water IPO की टाइमलाइन

  • IPO खुलने की तारीख: बुधवार, 22 जनवरी 2025
  • IPO बंद होने की तारीख: शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • प्राइस बैंड: ₹279 से ₹294 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 50 शेयर
  • अलॉटमेंट की तारीख: सोमवार, 27 जनवरी 2025 हो सकती है
  • रिफंड शुरू होने की तारीख: मंगलवार, 28 जनवरी 2025 हो सकती है
  • डीमैट में शेयर क्रेडिट: मंगलवार, 28 जनवरी 2025 हो सकती है
  • लिस्टिंग की तारीख: बुधवार, 29 जनवरी 2025 हो सकती है

Denta Water IPO का प्रदर्शन

Denta Water IPO खुलते ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है, इसे कुल 8.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

  • रिटेल कैटेगरी: 9.66 गुना
  • QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स): 1.56 गुना
  • NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स): 14.48 गुना

क्या करती है Denta Water and Infra Solutions Limited

डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्युशंस कंपनी 2016 में शुरू हुई. यह कंपनी पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है. यह ग्राउंडवॉटर रिचार्ज और अन्य वॉटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स को डिजाइन, इंस्टॉल और कमीशन करती है.

कंपनी की प्रमुख सर्विसेस और प्रोजेक्ट्स:

  • ग्राउंडवॉटर रिचार्ज और रीसाइकल्ड वाटर के जरिए वॉटर मैनेजमेंट
  • प्रमुख प्रोजेक्ट्स जैसे बयारपुरा, हीरेमगलूर LIS, और KC वैली
  • जलग्रहण मिशन में मदद के लिए बेंगलुरु की वेस्टवॉटर मैनेजमेंट परियोजनाओं में योगदान

यह भी पढ़ें: Groww में लगे एक्स्ट्रा ‘W’ का क्या मतलब है, जानें Flipkart से रिश्ता तोड़कर कैसे बनी कंपनी

GMP: Denta Water IPO

इंवेस्टर गेन के मुताबिक डेंटा वॉटर आईपीओ का GMP ₹165 दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹459 हो सकती है और इससे अनुमानित मुनाफा 56.12% प्रति शेयर हो सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.