ओपनिंग से 3 दिन पहले ही 145 रुपये हुआ GMP, 220 करोड़ रुपये का है इश्यू; जानें क्या करती है कंपनी
एसएमसी कैपिटल्स लिमिटेड डेंटा वाटर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. डेंटा वाटर आईपीओ बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित तिथि बुधवार, 29 जनवरी, 2025 तय की गई है.
Denta Water IPO: डेंटा वाटर आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा, लेकिन इसका जीएमपी अभी से ही मार्केट में धमाल मचा रहा है. ऐसे यह आईपीओ 220.50 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 0.75 करोड़ शेयरों का एक नया इश्यू है. डेन्टा वाटर आईपीओ 22 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 जनवरी, 2025 को बंद होगा. डेंटा वाटर आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 27 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
डेंटा वाटर आईपीओ बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित तिथि बुधवार, 29 जनवरी, 2025 तय की गई है. डेन्टा वाटर आईपीओ का प्राइस बैंड 279 रुपये से 294 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 50 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,700 रुपये है. एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (700 शेयर) है, जिसकी राशि 2,05,800 रुपये है. बीएनआईआई के लिए यह 69 लॉट (3,450 शेयर) है, जिसकी कीमत 10,14,300 रुपये है.
कौन हैं कंपनी के प्रमोटर
एसएमसी कैपिटल्स लिमिटेड डेंटा वाटर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. सौभाग्यम्मा, सुजीत टीआर, सी मृत्युंजय स्वामी और हेमा एचएम कंपनी के प्रमोटर हैं. निवेशक न्यूनतम 50 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अगले महीने सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा यह IPO, लेकिन GMP अभी से ही मचा रहा है धमाल; जानें डिटेल्स
लेटेस्ट जीएमपी
डेंटा वाटर आईपीओ का अंतिम जीएमपी 145 रुपये है, जिसे अंतिम बार 19 जनवरी 2025 को शाम 4:28 बजे अपडेट किया गया. 294 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, डेंटा वाटर आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 439 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी निवेशकों को 49.32 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.
क्या करती है कंपनी
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड साल 2016 में रजिस्टर हुई. यह वाटर मैनेजमेंट जल और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए काम करती है. साथ ही यह वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, ग्राउंडवॉटर रीचार्ज प्रॉजेक्ट्स में प्रमुखता से काम करती है. कंपनी को जल इंजीनियरिंग और ईपीसी सेवाओं का अनुभव है. कंपनी ने बयारपुरा, हिरेमगलुरु एलआईएस और केसी वैली जैसी प्रमुख परियोजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है, जो बेंगलुरु के अपशिष्ट जल प्रबंधन में योगदान देती है और सरकार के जल जीवन मिशन का समर्थन करती है. कंपनी के पास कर्नाटक के मदिकेरी में 98 एकड़ जमीन है, जो कॉफी, काली मिर्च और इलायची का उत्पादन करती है.
ये भी पढ़ें- खुलने से पहले ही इस IPO के GMP ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, ग्रे मार्केट दे रहा 47 फीसदी मुनाफे का संकेत
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.