कल से खुल रहा Denta Water IPO, 145 से 165 पहुंचा GMP, जल जीवन मिशन में रहा शामिल
22 जनवरी से Denta Water का IPO आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसकी लिस्टिंग 27 जनवरी को होनी है. लिस्टिंग से पहले इसके शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Denta Water IPO: कल, 22 जनवरी से Denta Water IPO आम निवेशकों के लिए के लिए खुल रहा है. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है. जो 24 जनवरी 2025 को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 220 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसकी लिस्टिंग 27 जनवरी को BSE, SME पर होनी है. इस IPO के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Denta Water IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड
इस IPO के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें कम से कम 1 लॉट जिसमें 50 शेयर हैं. इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड के हिसाब 294 और लॉट साइज 50 के हिसाब से 14,700 रुपये निवेश करने पड़ेंगे. छोटे निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट के लिए बिड कर सकते हैं.
GMP में शानदार तेजी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Denta Water IPO के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20 जनवरी रात के 10 बजे तक 165 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया है. जो 19 तारीख तक 145 रुपये था. इस हिसाब से इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस 459 रुपये हो सकती है. इसका मतलब है कि आईपीओ के लिस्टिंग दिन पर लगभग 56.12 फीसदी का प्रीमियम देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- बजट का होगा इन रेलवे स्टॉक्स पर सीधा असर, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान! रखें रडार पर
कितना हिस्सी किसके लिए रिजर्व
IPO का 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है वहीं, इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रखा गया है.
Denta Water IPO के लिए जरूरी तिथि ( टेंटटिव)
- IPO खुलने की तिथि- 22 जनवरी 2025
- IPO बंद होने की तारीख- 24 जनवरी 2025
- शेयर अलॉटमेंट होने की तिथि- 27 जनवरी 2025
- रिफंड इनिसिएशन- 28 जनवरी 2025
- लिस्टिंग की तिथि- 29 जनवरी 2025
Denta Water IPO का प्रबंधन
इस IPO के लिए लीड मैनेजर SMC Capitals Limited को रखा गया है. वहीं, Integrated Registry Management Services Private Limited को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.
क्या करती है कंपनी?
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड, जो 2016 में स्थापित हुई थी. यह कंपनी मुख्य रूप से जल प्रबंधन परियोजनाओं, जैसे ग्राउंडवॉटर रीचार्जिंग और वॉटरप्रूफिंग के निर्माण, योजना और संचालन में एक्टिव है. कंपनी ने हिरेमगलुरु एलआईएस, केसी वैली और बायरपुरा में महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं, जो बेंगलुरु नगर पालिका के लिए वेस्टवाटर मैनेजमेंट में सहायक रही हैं. इन परियोजनाओं का कार्य भारत सरकार की “जल जीवन मिशन” योजना के अंतर्गत किया गया है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.