गुजरात की इस कंपनी के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 77 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें- कितना है GMP
Desco Infratech IPO: यह चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स IPO के बाद SME IPO को मिला सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन है. डेस्को इंफ्राटेक का आईपीओ 24 मार्च से 26 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. Desco Infratech IPO का जीएमपी कितना है, चेक कर लीजिए.

Desco Infratech IPO: गुजरात बेस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी डेस्को इंफ्राटेक के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 26 मार्च यानी इश्यू के आखिरी दिन जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला. डेस्को इंफ्राटेक के IPO को कुल 77.74 गुना सब्सक्राइब किया गया. यह चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स IPO के बाद SME IPO को मिला सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन है. चामुंडा के IPO को 680 गुना सब्सक्राइब किया गया था. BSE पर सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, निवेशकों ने 24-26 मार्च के दौरान 11.45 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई, जबकि 37,994 आवेदनों के जरिए 14.73 लाख शेयरों की पेशकश की गई थी.
सबसे अधिक सब्सक्राइब हुआ ये हिस्सा
नॉन-इस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने IPO के सब्सक्रिप्शन की संख्या को आगे बढ़ाया और अपने हिस्से के लिए अलॉट कोटे से 171.28 गुना अधिक खरीददारी की. इसके बाद रिटेल निवेशकों ने अपने रिजर्व हिस्से से 50.62 गुना अधिक सब्सक्राइब किया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 28.76 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी 27 मार्च तक आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप देगी. निवेशक 1 अप्रैल से BSE SME पर डेस्को इंफ्राटेक के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.ॉ
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
डेस्को इंफ्राटेक का वैल्यूएशन 115 करोड़ है. कंपनी 150 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर 20.5 लाख शेयरों के पहले पब्लिक इश्यू के जरिए 30.75 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट में प्रवेश किया है. कंपनी सूरत में कॉर्पोरेट ऑफिस खोलने, मशीनरी की खरीद, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आईपीओ फंड का उपयोग करने के लिए तैयार है. स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स ने इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम किया.
कितना था प्राइस बैंड?
डेस्को इंफ्राटेक का आईपीओ 24 मार्च से 26 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इश्यू का प्राइस बैंड 147 से 150 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी और जल क्षेत्रों में इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करती है और 14 राज्यों के 55 से अधिक शहरों में सर्विस प्रदान करती है.
डेस्को इंफ्राटेक का IPO
डेस्को इंफ्राटेक SME IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 12 रुपये है. इसे अंतिम बार 26 मार्च 2025 08:02 बजे अपडेट किया गया.150.00 के प्राइस बैंड के साथ डेस्को इंफ्राटेक SME IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 162 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है.
Latest Stories

NSE के IPO में देरी से कई सरकारी कंपनियों को लग सकता है झटका, निवेशकों की लिस्ट में LIC और SBI तक

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ये कंपनी 580 करोड़ का IPO लाने को तैयार, JK Cement और ArcelorMittal Steel है इसके क्लाइंट

70 देशों में हेलमेट बेचने वाली स्टड्स ला रही आईपीओ, सेबी को सौंपा आवेदन; यहां जानें पूरी डिटेल
