Dhanlaxmi Crop Science IPO दूसरे दिन तक 66 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, GMP भी भर रहा उड़ान
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस लिमिटेड आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों से बेहतर रिस्पॉन्स मिला. यह 66 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. तो ग्रे मार्केट में कैसी है इसकी स्थिति यहां जानें पूरी डिटेल.
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस लिमिटेड का आईपीओ 9 दिसंबर से खुल चुका है. पहले दिन निवेशकों से मिले अच्छे रिस्पॉन्स का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है. आईपीओ को दूसरे दिन तक यानी 10 दिसंबर को 66.24 गुना सब्सक्राइब किया गया. Dhanlaxmi Crop Science IPO में रिटेल इंवेस्टरों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई, जिसके चलते यह कोटा 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया. दूसरे कैटेगरी में आईपीओ को कितनी बोलियां मिलीं और इसका जीएमपी कितने मुनाफे का दे रहा संकेत आइए जानते हैं.
कितना सब्सक्राइब हुआ Dhanlaxmi Crop Science IPO
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट चित्तौरगढ़ के मुताबिक Dhanlaxmi Crop Science IPO को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन शाम 5 बजे तक कुल 66.24 गुना सब्सक्राइब किया गया. जिनमें रिटेल इंवेस्टर कैटेगरी में इसे 100.15 गुना बोलियां मिली, जबकि क्यूआईबी कैटेगरी में इसे 1.35 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी एनआईआई कैटेगरी में 63.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
कितना है लेटेस्ट GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ का जीएमपी 10 दिसंबर की दोपहर 01:55 बजे ₹28 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 55.00 रुपये के मुकाबले 50.91% लिस्टिंग गेन के साथ 83 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ 43.28 लाख शेयरों का बिल्कुल नया इश्यू है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 23.8 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जिसमें खुदरा निवेशकों को कम से कम 2000 शेयरों या उसके मल्टीपल के एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें न्यूनतम निवेश 1,10,000 रुपये करना होगा.
आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें
बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है. जबकि फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और एमएनएम स्टॉक ब्रोकिंग इसका मार्केट मेकर है. धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन 11 दिसंबर को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 12 दिसंबर को होगा.
क्या करती है कंपनी?
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी है जो कई तरह की फसलों और सब्जियों के लिए बीजों का विकास, उत्पादन, प्रोसेसिंग और बिक्री करती है. कंपनी हाइब्रिड और दूसरे बीज किस्मों को बनाने के लिए पारंपरिक प्रजनन विधियों को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर डेवलप करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.