खुलने से पहले इस IPO ने किया कमाल, खेती-किसानी से जुड़ी हैं कंपनी, मौका हांथ से न छूटे!
Dhanlaxmi Crop Science का IPO 9 दिसंबर से खुल रहा है. खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर बंपर लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. आइए आपको इस IPO के बारे में विस्तार से बताते हैं.
![खुलने से पहले इस IPO ने किया कमाल, खेती-किसानी से जुड़ी हैं कंपनी, मौका हांथ से न छूटे! खुलने से पहले इस IPO ने किया कमाल, खेती-किसानी से जुड़ी हैं कंपनी, मौका हांथ से न छूटे!](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/IPO-TV9-1-1.jpg?w=1280)
Dhanlaxmi Crop Science का IPO 9 दिसंबर से खुल रहा है. खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर बंपर लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. निवेशक इसमें IPO में 11 दिसंबर तक बिड कर सकेंगे. इसके लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये तय किया गया है. कंपनी के शेयर 16 दिसंबर को NSE, SME पर लिस्ट होंगे. आइए आपको इस IPO के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या चल रहा GMP?
कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में धूम गदर मचा रहे है. कल, 5 दिसंबर की तारीख तक GMP 45.45 फीसदी यानी 25 रुपये जा पहुंचा चुका है. अगर इस लिहाज से लेटेस्ट GMP और अपर प्राइस बैंड को ध्यान में रखकर देखें तो इसकी लिस्टिंग 80 रुपये के भाव पर हो सकती है. ये अनुमान है. जरुरी नहीं ऐसा ही हो.
IPO के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ( इनमें बदलाव भी हो सकता है )
Dhanlaxmi Crop Science का IPO 9 दिसंबर को खुलेगा और 11 दिसंबर को क्लोज होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 12 दिसंबर को होगा. रिफंड इनीशिएशन 13 दिसंबर को होगा. वहीं इसकी लिस्टिंग 16 दिसंबर को होती दिख सकती है.
प्राइस बैंड और मिनिमम इनवेस्टमेंट
इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये रखा गया है. छोटे निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 2,000 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 55 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 1,10,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy Vs Inox Wind: कौन है बेस्ट, कहां बनेगा पैसा!
कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व?
इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है वहीं, कंपनी ने इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रखा गया है. वहीं HNI कम से कम 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
क्या करती है कंपनी?
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस एक तकनीक-आधारित बीज कंपनी है. जो विभिन्न फसलों और सब्जियों के लिए बीजों का उत्पादन, प्रोसेस और बिक्री का काम करती है. कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में कपास, गेहूं, जीरा, बाजरा, मक्का, चना, मूंग, सूडान ग्रास, सोयाबीन, मिल्की, मूंगफली, उड़द, ग्वार, अरंडी, ज्वार, धनिया, हरा मटर आदि शामिल हैं
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
![आ रहा है IT सर्विस सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, Hexaware जुटाएगी 8700 करोड़, जानें डिटेल आ रहा है IT सर्विस सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, Hexaware जुटाएगी 8700 करोड़, जानें डिटेल](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Hexaware-Technologies-ipo-300x176.jpg)
आ रहा है IT सर्विस सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, Hexaware जुटाएगी 8700 करोड़, जानें डिटेल
![Amwill Healthcare IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन 100% से ज्यादा सब्सक्राइब, पर GMP आया नीचे Amwill Healthcare IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन 100% से ज्यादा सब्सक्राइब, पर GMP आया नीचे](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Amwill-Healthcare-IPO-1-300x169.jpg)
Amwill Healthcare IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन 100% से ज्यादा सब्सक्राइब, पर GMP आया नीचे
![Solarium Green Energy IPO: 6 फरवरी को मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, GMP में अभी से तेजी; जानें क्या करती है कंपनी Solarium Green Energy IPO: 6 फरवरी को मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, GMP में अभी से तेजी; जानें क्या करती है कंपनी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Solarium-Green-Energy-IPO-300x176.jpg)
Solarium Green Energy IPO: 6 फरवरी को मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, GMP में अभी से तेजी; जानें क्या करती है कंपनी
![33 साल पुरानी कंपनी का आ रहा है IPO, प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली 33 साल पुरानी कंपनी का आ रहा है IPO, प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Ajax-Engineering-IPO-300x169.jpg)