Diffusion Engineers IPO के अलॉटमेंट का निवेशकों को इंतजार, ऐसे चेक करें स्‍टेटस, GMP और बाकी डिटेल

1 अक्‍टूबर यानी मंगलवार को डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ का अलॉटमेंट किया जा रहा है. इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक अब इसके मिलने का इंतजार कर रहे हैं. अगर आपने भी इसमें इंवेस्‍ट किया है और जानना चाहते हैं कि IPO आपको मिला या नहीं, इन तरीकों से अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड आईपीओ अलॉटमेंट Image Credit: gettyimages

मार्केट में लिस्‍ट होने से पहले ही डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड का आईपीओ धमाल मचा रहा है. इसे 114 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया है. निवेशकों से मिले जबरदस्‍त रिस्‍पांस के बाद 1 अक्‍टूबर यानी मंगलवार को इसका अलॉटमेंट किया जा रहा है. इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक अब इसके मिलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अलॉटमेंट होने के बाद 4 अक्‍टूबर को कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्‍ट होंगे. तो कैसी है इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में पकड़ और कैसे पता करें कि आईपीओ मिला या नहीं, इसके लिए इन प्रक्रियाओं को फॉलो करें.

बीएसई पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्‍टेटस?

इस वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक

कितना है जीएमपी?

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के ग्रे मार्केट प्रीमियम में सुधार देखा गया है. अभी ये 55 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम (जीएमपी) पर था, जो निवेशकों के लिए लगभग 33 प्रतिशत की लिस्टिंग का संकेत देती है. बता दें जब आईपीओ के लिए बोली शुरू हुई तो जीएमपी 90 रुपये था.

कितना है प्राइस बैंड?

डिफ्यूजन इंजीनियर्स ने अपने आईपीओ के लिए 159-168 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जिसमें 88 शेयरों का लॉट साइज है. यह आईपीओ 26 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए लगभग 158 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 94.05 लाख के फ्रेश इक्विटी शेयर हैं. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों ने जबरदस्‍त प्रतिक्रिया दी यही वजह है कि आईपीओ को 114.49 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) ने 95.74 गुना हिस्‍सा बुक किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए कोटा 207.60 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों से इसे 85.61 गुना और 95.03 गुना सब्‍सक्राइब किया गया.