Diffusion Engineers IPO : पहले ही दिन 715 पर्सेंट का बंपर सब्सक्रिशन, ग्रे मार्केट में 54 पर्सेंट प्रीमियम पर भाव

बाजार में इन दिनों आईपीओ की बहार है. हर दिन नया आईपीओ आ रहा है. कमोबेश हर आईपीओ को बंपर सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसी सिलसिले में गुरुवार को डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ के लिए 7.15 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है.

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों की अच्छी मांग दिख रही है. Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ की आवक से गुलजार है. कमोबेश हर आईपीओ को जबरदस्त ओवर सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. गुरुवार को डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए जैसे ही खुला, कुछ ही घंटों पर 100% सब्सक्राइब हो गया. शाम 7 बजे तक सब्सक्रिप्शन की संख्या 7.15 गुना से ज्यादा हो गई. नागपुर आधारित इस कंपनी का आईपीओ अभी सब्सक्रिप्शन के लिए 30 सितंबर तक खुला है. कंपनी को नए शेयर बेचकर 158 करोड़ रुपये जुटाने हैं. कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू में 20 फीसदी से ज्यादा शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व रखे हैं. 15 फीसदी के करीब शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व रखे हैं. करीब 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए और 50 फीसदी शेयर एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व किए हैं.

आज कैसा रहा आईपीओ का प्रदर्शन

इश्यू के पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ को 7.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 16.68 गुना सब्सक्रिप्शन एंप्लोयी कैटेगरी में मिला है. इसके बाद 11.23 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में हुआ है. फिलहाल, क्यूआईबी कैटेगरी पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हुई है. इस कैटेगरी में सिर्फ 30 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं, एनआईआई कैटेगरी में 6.79 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. मोटे तौर पर गुरुवार को आईपीओ के तहत पेश किए गए 65,98,500 शेयरों के मुकाबले 4,71,79,275 शेयर खरीद के आवेदन मिल चुके हैं. डिफ्यूजन इंजीनियर्स का यह बुक-बिल्ट आधारित 0.94 करोड़ शेयरों का पूरी तरह नया इश्यू है. कंपनी ने यूनिस्टोन कैपिटल को पब्लिक इश्यू का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

कैसी है ग्रे मार्केट की प्रतिक्रिया

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का भाव फिलहाल 90 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा है. इसका मतलब है कि अगर किसी को अपर प्राइस बैंड में शेयर अलॉट होता है, तो उसे अलॉटमेंट प्राइस पर 90 रुपये का प्रीमियम मिलेगा. कंपनी ने 159 से 168 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर जारी करेगी. 90 रुपये यानी 53.57% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग 258 रुपये तक हो सकती है.

क्या करती है कंपनी

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड कोर उद्योगों के लिए वेल्डिंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों, वियर प्लेट्स और पार्ट्स और भारी मशीनरी का निर्माण करता है. कंपनी भारी मशीनरी और उपकरणों के लिए विशेष मरम्मत और रीकंडीशनिंग सेवाएं भी प्रदान करती है. इसके अलावा कंपनी वियर प्रोटेक्शन पाउडर और वेल्डिंग और कटिंग मशीनों का भी व्यापार करती है.