दो SME IPO की मार्केट में एंट्री, Divine Hira की फ्लैट लिस्टिंग तो Paradeep Parivahan ने डुबोए पैसे
शेयर मार्केट में आज एसएमई सेक्टर के दो आईपीओ लिस्ट हुए, जिसमें एक में निवेशकों को नुकसान हुआ तो वहीं दूसरे की लिस्टिंग फ्लैट रही. सबर्स्किप्शन के दौरान निवेशकों से मिले ढीले रिस्पांस का असर लिस्टिंग पर भी देखने को मिला, तो कौन-सा आईपीओ कितने पर हुआ लिस्ट, यहां देखें डिटेल.

SME IPO Listing: मार्च का आखिरी हफ्ता शुरू होते ही शेयर मार्केट में SME IPO की धूम मच गई है. इसी कड़ी में 24 मार्च यानी आज दो स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट हुए. इनमें पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan) और डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers) शामिल हैं. डिवाइन हीरा ज्वैलर्स IPO की जहां फ्लैट लिस्टिंग हुई, तो वहीं पारादीप परिवहन के आईपीओं ने निवेशकों को निराश किया, ये 20 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ.
डिवाइन हीरा ज्वेलर्स के शेयर अपने प्राइस बैंड 90 रुपये के मुकाबले इतने पर ही लिस्ट हुए. इसमें निवेशकों को किसी तरह का लिस्टिंग गेन नहीं मिला. दूसरी ओर, पारादीप परिवहन एसएमई आईपीओ 98 रुपये के ऑफर प्राइस के मुकाबले 78.4 रुपये पर लिस्ट हुआ.
सब्सक्रिप्शन में मिला था ठंडा रिस्पांस
पारादीप परिवहन का IPO 44.86 करोड़ रुपये का था, जिसमें 45.78 लाख नए शेयर जारी किए गए. ये IPO 17 मार्च से 19 मार्च तक खुला था. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे ठंडा रिस्पांस मिला था. यही वजह है कि इस आईपीओ को महज 1.64 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,200 शेयरों का लॉट लेना जरूरी था, यानी करीब 1,17,600 रुपये का निवेश. वहीं बड़े निवेशकों को (HNI) को 2 लॉट यानी 2,35,200 रुपये लगाने जरूरी थे.
GMP भी सुस्त
ग्रे मार्केट में भी पारादीप परिवहन आईपीओ का प्रीमियम यानी GMP भी जीरो दर्ज किया गया. मतलब लिस्टिंग से पहले कोई खास हलचल नहीं दिखाई दी. शेयर की कीमत 98 रुपये रखी गई थी. कंपनी ओडिशा के पारादीप पोर्ट पर लॉजिस्टिक्स, जहाज़ों की देखभाल और सामान लोड-अनलोड का काम कर रही है.
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स की भी हुई मार्केट में एंट्री
मुंबई की ये कंपनी 22 कैरट सोने के गहनों की डिजाइनिंग और बिक्री करती है. ये प्रमुख रूप से नेकलेस, मंगलसूत्र, चेन, रिंग, पेंडेंट, ब्रेसलेट, कड़े, सिक्के और शादी के गहने बनाती है. 24 मार्च यानी आज इसके शेयरों की NSE SME पर लिस्टिंग हुई है. इसका IPO 32 करोड़ रुपये का था, जिसमें 35.37 लाख नए शेयर जारी हुए. लोगों ने इसे 3.96 गुना सब्सक्राइब किया, जिसमें छोटे निवेशकों ने 6.62 गुना और बड़े निवेशकों ने 1.3 गुना हिस्सा लिया.
कैसा था ग्रे मार्केट प्रीमियम?
इंवेस्टरगेन के अनुसार ग्रे मार्केट में डिवाइन हीरा ज्वेलर्स का भी ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 24 मार्च की सुबह 08:37 बजे तक ₹3 दर्ज किया गया है, लिहाजा इसके अपने आईपीओ प्राइस बैंड 90 रुपये से 3.33% ज्यादा यानी ₹93 पर लिस्ट होने का अनुमान लगाया गया था. कंपनी इस पैसे से कर्ज चुकाएगी, बिजनेस बढ़ाने के लिए वर्किंग कैपिटल जुटाएगी और कुछ आम जरूरतों को पूरा करेगी.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
FY24 में डिवाइन ज्वेलर्स का मुनाफा 1.48 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 91.23 लाख से 62.63% ज्यादा है, हालांकि रेवेन्यू 246.44 करोड़ से घटकर 183.25 करोड़ रुपये हो गया.
Latest Stories

NSE के IPO में देरी से कई सरकारी कंपनियों को लग सकता है झटका, निवेशकों की लिस्ट में LIC और SBI तक

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ये कंपनी 580 करोड़ का IPO लाने को तैयार, JK Cement और ArcelorMittal Steel है इसके क्लाइंट

70 देशों में हेलमेट बेचने वाली स्टड्स ला रही आईपीओ, सेबी को सौंपा आवेदन; यहां जानें पूरी डिटेल
