Divine Hira Jewellers IPO: 393 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP में हलचल, कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन?
Divine Hira Jewellers IPO का सब्सक्रिप्शन 19 मार्च को बंद हो गया. यह IPO Subscription के लिए 17 मार्च को खुला तीन दिन में कुल 393 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. GMP के मोर्चे पर भी हलचल देखी गई है. जानते हैं जीएमपी के हिसाब से कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है और अलॉटमेंट व लिस्टिंग कब होनी है?

डिवाइन हीरा ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ 19 मार्च, 2025 को 393 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो गया है. यह 31.84 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. इसमें प्रति शेयर मूल्य 90 रुपये तय किया गया है. डिवाइन हीरा ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. खासतौर पर लंबे समय बाद कोई आईपीओ आया है, जिसको लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखी गई है.
कितना है लॉट साइज?
यह एक SME कैटेगरी का आईपीओ है. इसके लिए रिटेल कैटेगरी में न्यूनतम लॉट साइज 1,600 शेयरों का रखा गया है. इस तरह रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,44,000 रुपये रही.
पोस्ट इश्यू कितनी होगी प्रमोटर होल्डिंग?
कंपनी के प्रमोटर्स में हिराचंद पुखराज गुलेचा, नीरज हिराचंद गुलेचा, खुशबू नीरज गुलेचा और हिराचंद पी गुलेचा शामिल हैं. RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 99.74% थी, जो आईपीओ के बाद घटकर 72.70% हो जाएगी.
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी की तरफ से RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक सलाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू और नेटवर्थ में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में भी बढ़ोतरी हुई है.
वित्त वर्ष | नेट वर्थ | रेवेन्यू | प्रॉफिट आफ्टर टैक्स |
31 मार्च 2022 | 19.78 | 142.4 | 0.28 |
31 मार्च 2023 | 23.26 | 246.45 | 0.91 |
31 मार्च 2024 | 28.97 | 183.41 | 1.48 |
30 सितंबर 2024 | 28.54 | 136.03 | 2.5 |
की परफॉर्मेंस इंडिकेटर
कंपनी का प्रर्दशन की परफॉर्मेंस इंडिकेटर यानी KPI के हिसाब से कैसा रहा है, इसे नीचे दी गई टेबल में देखा जा सकता है.
केपीआई | वैल्यू |
इक्विटी पर रिटर्न (ROE) | 16.36% |
पूंजी पर रिटर्न (ROCE) | 13.54% |
ऋण/इक्विटी अनुपात | 1.9 |
शुद्ध मूल्य पर रिटर्न (RoNW) | 16.36% |
पीएटी मार्जिन | 0.81% |
क्या करती है कंपनी?
जुलाई 2022 में कॉर्पोरेट के तौर पर स्थापित की गई डिवाइन हीरा ज्वैलर्स लिमिटेड प्रीमियम 22 कैरेट सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग और मार्केटिंग करती है. मुंबई के कारोबार का मुख्य केंद्र मुंबई है. यह थोक विक्रेताओं, शोरूम और खुदरा विक्रेताओं को सोने के आभूषणों की विविध रेंज प्रदान करती है, जिसमें पारंपरिक कलात्मकता और आधुनिक एलिगेंस का संयोजन होता है. कंपनी के उत्पादों में हार, मंगलसूत्र, चेन, माला, अंगूठियां, पेंडेंट, कंगन, चूड़ियां, कड़ा, सिक्के और शादी के गहने शामिल हैं.
क्यों लाया गया आईपीओ?
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स आईपीओ से जुटाई गई रकम का कंपनी के कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा इस रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल किया जाएगा.
आईपीओ से जुड़े फैक्ट्स
- इश्यू प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज 1,600 शेयर
- टोटल इश्यू साइज 31.84 करोड़ रुपये
Subscription Breakdown:
कितना रहा सब्सक्रिप्शन
- रिटले कैटेगरी में सबसे ज्यादा 6.61 गुना यानी करीब 661 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है.
- नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII कैटेगरी में 1.2 गुना यानी 120 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है.
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB का डाटा उपलब्ध नहीं है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब
- अलॉटमेंट का काम 20 मार्च, 2025 को होना है.
- इसके बाद रिफंड 21 मार्च, 2025 को जारी किए जाएंगे.
- अलॉटीज को शेयर उनके खातों में 21 मार्च को डिलीवर होंगे.
- तय कार्यक्रम के हिसाब से 24 मार्च, 2025 को लिस्टिंग होनी है.
कैसा है GMP का प्रदर्शन
Divine Hira Jewellers SME IPO का लेटेस्ट जीएमपी 7 रुपये रहा. Investorgain के मुताबिक 17 मार्च को सब्सक्रिप्शन खुलने पर इसका जीएमपी 32 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई है. मौजूदा स्थिति के हिसाब से करीब 7 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इसकी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Paradeep Parivahan IPO: मुश्किल से मिलें निवेशक, आखिरी दिन तक 1.78 गुना सब्सक्राइब, GMP भी ठंडा

फिजिक्सवाला ला रहा 4,600 करोड़ का IPO, गुपचुप तरीके से फाइल किया पेपर, जानें क्या है खास

LG IPO: देश के पांचवें सबसे बड़े आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी, कब होगी लिस्टिंग, क्या होगा शेयर प्राइस जानें?
