Divine Hira Jewellers या Paradeep Parivahan, दोनों में से किस IPO लगाएं पैसा? इसका GMP है तगड़ा
Divine Hira Jewellers IPO vs Paradeep Parivahan IPO: डिवाइन हीरा ज्वैलर्स और पारादीप परिवहन का इश्यू निवेश के लिए 19 मार्च तक ओपन रहेगा. दोनों ही कंपनियों की आर्थिक सेहत लगातार मजबूत हो रही है. दोनों कंपनियों की वित्तीय स्थिति और फंडामेंटल्स जान लीजिए.

Divine Hira Jewellers IPO vs Paradeep Parivahan IPO: सप्ताह के पहले दिन दो इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन हुए. डिवाइन हीरा ज्वेलर्स और और पारादीप परिवहन के IPO आज से निवेश के लिए खुल गए. डिवाइन हीरा ज्वैलर्स और पारादीप परिवहन का इश्यू निवेश के लिए 19 मार्च तक ओपन रहेगा. दोनों ही कंपनियों की आर्थिक सेहत लगातार मजबूत हो रही है. हालांकि, ग्रे मार्केट में दोनों ही IPO को लेकर किसी तरह का उत्साह नजर नहीं आ रहा है. अगर इन दोनों ही IPO में निवेश की प्लानिंग कर रहे है, तो सबसे पहले इनकी वित्तीय स्थिति और फंडामेंटल्स जान लीजिए.
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स
- IPO का साइज- 31.84 करोड़ रुपये.
- प्राइस बैंड- 90 रुपये प्रति शेयर.
- लॉट साइज- 1600 शेयर.
पैसै का क्या करेगी कंपनी?
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स के इस ओपन ऑफर के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 35,37,600 नए शेयर जारी करेगी. कंपनी IPO के जरिए जुटाए पैसों में से 3 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और 19 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल करेगी. बाकी के पैसे का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
जुलाई 2022 में बनी डिवाइन हीरा ज्वैलर्स लिमिटेड प्रीमियम 22 कैरेट सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग और मार्केटिंग के कारोबार में है. कंपनी थोक विक्रेताओं, शोरूम और खुदरा विक्रेताओं को सोने के आभूषणों की अलग-अलग रेंज प्रदान करती है जो पारंपरिक कलात्मकता को मॉर्डन एलिगेंस के साथ जोड़ती है.
कंपनी के कलेक्शन में अलग-अलग वरीयताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए गए अलग-अलग डिजाइन शामिल हैं. प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में हार, मंगलसूत्र, चेन, माला, अंगूठियां, पेंडेंट, कंगन, चूड़ियां, कड़ा, सिक्के और शादी के गहने शामिल हैं. 31 अक्टूबर, 2024 तक, कंपनी के विभिन्न विभागों में नौ कर्मचारी थे.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2022-24 में डिवाइन हीरा ज्वैलर्स का नेट प्रॉफिट 129.91% के CAGR से बढ़कर 1.48 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 13.49 फीसदी के CAGR से बढ़कर 183.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी को 2.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 136.03 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था.
कितना है GMP?
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 17 मार्च को डिवाइन हीरा ज्वेलर्स का GMP 32 रुपये पर था. 90.00 के प्राइस बैंड के साथ, डिवाइन हीरा ज्वेलर्स IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 122 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) हो सकता है.
पारादीप परिवहन IPO
पारादीप परिवहन का IPO 44.86 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 45.78 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. पारादीप परिवहन IPO का प्राइस बैंड 93 से 98 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयरों का है, खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,11,600 रुपये है. इस IPO के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 35,37,600 नए शेयर जारी होंगे. IPO के जरिए जुटाए गए पैसों में से 35 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर खर्च होंगे.
कंपनी का काम और वित्तीय सेहत
साल 2000 में शुरू हुई पारादीप परिवहन लिमिटेड एक पोर्ट सर्विस प्रोवाइडर. कंपनी कार्गो हैंडलिंग, शिप हैसबैंडरी, स्टीवडोरिंग और ड्रेजिंग जैसी सर्विस प्रोवाइड करती है. इसके अलावा कंपनी कस्टम हाउस क्लियरेंस और ट्रांसपोर्टेशन की सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है. वित्त वर्ष 2022-24 में इसका नेट प्रॉफिट 129.97% के CAGR से बढ़कर 15.02 करोड़ और रेवेन्यू 5.90% के CAGR से बढ़कर 211.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने 5.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 137.94 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. पारादीप परिवहन IPO का GMP शून्य है.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एनर्जी सेक्टर में एक और धमाका! Waaree को टक्कर देगा INOX का ये IPO, 5,000 करोड़ जुटाने की तैयारी

गुजरात की फार्मा कंपनी लेकर आ रही IPO! कैसे हैं इसके फाइनेंसेस और क्लाइंट नेटवर्क

IPO मार्केट में फिर आई रफ्तार, Aris Infra समेत 4 आईपीओ अगले हफ्ते खुलने को तैयार, जानिए डिटेल्स
