Dr. Agarwal’s Health Care Limited का खुल गया IPO, लॉट साइज से लेटेस्ट GMP तक, जानें सबकुछ
प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियां अपने इश्यू के जरिये निवेशकों की मदद से पैसे जुटा रहे हैं. उसी कड़ी में Denta Water and Infra Solutions ने लिस्टिंग के साथ अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. अब Dr. Agarwal Health Care Limited का आईपीओ खुल रहा है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
शेयर बाजार में लगातार एक के बाद एक आ रहे IPO इन्वेस्टर्स को अच्छा लिस्टिंग गेन दे रहे हैं. Denta Water and Infra Solutions IPO इसका उदाहरण है. अब एक नया IPO खुल रहा है जिसका नाम है Dr. Agarwal’s Health Care Limited. इसका प्राइस बैंड क्या है? एक लॉट के लिए आपको कितने रुपए लगाने होंगे? और इसका GMP कितना चल रहा है? ये सब डिटेल आपको हम देंगे आज के इस वीडियो में-