78 करोड़ के IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, इतने रुपये में मिल जाएंगे 1000 शेयर

Eleganz Interiors IPO: एलिगेंज इंटीरियर्स का आईपीओ 78.07 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 60.05 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. 1996 में बनी एलिगेंज इंटीरियर्स लिमिटेड कॉर्पोरेट, लेबोरेटरी, एयरपोर्ट लाउंज आदि के लिए इंटरनल सॉल्यूशन के व्यवसाय में लगी हुई है.

एलिगेंज इंटीरियर्स का जीएमपी कितना? Image Credit: Getty image

Eleganz Interiors SME IPO: फरवरी के महीने में भी दलाल स्ट्रीट पर इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का बाजार गुलजार रहने वाला है. एलिगेंस इंटीरियर्स का IPO फरवरी महीने की 7 तरीख को खुलने वाला है और यह 11 फरवरी को बंद होगा. निवेशक 7 से 11 फरवरी के बीच इस इश्यू में सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एलिगेंज इंटीरियर्स का आईपीओ 78.07 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 60.05 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. एलिगेंस इंटीरियर्स IPO का अलॉटमेंट 12 फरवरी, 2025 को फाइनल किया जा सकता है. एलिगेंस इंटीरियर्स IPO की लिस्टिंग 14 फरवरी को NSE SME पर हो सकती है.

एक लॉट में कितने शेयर?

एलिगेंज इंटीरियर्स IPO का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 है. रिटेल निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,30,000 रुपये है. HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी राशि 2,60,000 रुपये है.

विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एलेगेंज इंटीरियर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। एलेगेंज़ इंटीरियर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड है.

यह भी पढ़ें: नेवी के लिए जहाज बनाने वाली ये कंपनी दे रही 9 रुपये का डिविडेंड, कमाया है इतना मुनाफा

एलिगेंज इंटीरियर्स IPO की अहम बातें

  • IPO का प्राइस बैंड- 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर.
  • लॉट साइज 1,000 शेयर.
  • एलिगेंज इंटीरियर्स IPO का साइज- 78.07 करोड़.

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व

एलिगेंस इंटीरियर्स का IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी का हिस्सा रिजर्व रखा गया है.

एलिगेंस इंटीरियर्स IPO का GMP

एलिगेंज इंटीरियर्स IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार 4 फरवरी को 45 रुपये पर है. 130 रुपये के प्राइस बैंड के साथ एलिगेंज इंटीरियर्स की लिस्टिंग 175 रुपये (कैप+आज का GMP) है. इस हिसाब से 34.62 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. सोमवार को इस इश्यू का जीएमपी 45 रुपये पर था. आज इसने रफ्तार पकड़ी है.

क्या करती है कंपनी?

1996 में बनी एलिगेंज इंटीरियर्स लिमिटेड कॉर्पोरेट, लेबोरेटरी, एयरपोर्ट लाउंज आदि के लिए इंटरनल सॉल्यूशन के व्यवसाय में लगी हुई है. कंपनी कॉर्पोरेट और कमर्शियल स्थानों के लिए फिट-आउट सॉल्यूशन प्रदान करने में माहिर है, जिसमें कॉर्पोरेट कार्यालय, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सुविधाएं, प्रयोगशालाएं, हवाई अड्डे के लाउंज, फ्लेक्सिबल वर्क प्लेस और कमर्शियल रिटेल स्पेस में शामिल है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.