Delta Autocorp के शेयरों की मार्केट में धांसू एंट्री, 35% प्रीमियम पर लिस्‍ट, डेब्‍यू के साथ ही लगा अपर सर्किट

डेल्‍टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर 14 जनवरी को लिस्‍ट हो गए हैं. इसने मार्केट में कदम रखते ही निवेशकों को फायदा करा दिया. ग्रे मार्केट में भी इसको जबरदस्‍त प्रदर्शन देखने को मिल रहा था.

Delta Autocorp IPO Listing: डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड के शेयरों की बाजार में 14 जनवरी, 2025 को धांसू एंट्री हुई. यह NSE SME प्लेटफॉर्म पर 175 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 130 रुपये से 34.62 प्रतिशत ज्‍यादा है. इतना ही नहीं इस शेयर के मार्केट में कदम रखते ही इसमें 5 फीसदी का और उछाल आ गया. जिससे डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर उछलकर 183.75 रुपये पर पहुंच गए, इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लग गया.

डेल्टा ऑटोकॉर्प के 54.60 करोड़ रुपये के एसएमई आईपीओ में 38,88,000 इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और 3,12,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश यानी OFS शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्‍यू 10 रुपये थी. आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जिसमें न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयर था. यह 7 जनवरी से 9 जनवरी, 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

ग्रे मार्केट की उम्मीदों से नीचे हुआ लिस्ट

डेल्टा ऑटोकॉर्प का आईपीओ ग्रे मार्केट की उम्मीदों से नीचे लिस्ट हुआ. डेब्यू से पहले, डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर ग्रे मार्केट में 235 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड हो रहे थे, जिसमें ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 105 रुपये यानी इसमें 80.77% का लिस्टिंग गेन दिखा रहा था.

कितने शेयरों का था इश्‍यू?

डेल्टा ऑटोकॉर्प का 54.60 करोड़ रुपये का SME आईपीओ 38,88,000 नई इक्विटी शेयरों के फ्रेश इशू और 3,12,000 इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) से बना था, जिसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्‍यू मूल्य 10 रुपये थी. आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयर था. यह आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

जमकर लगी थी बोलियां

इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने जमकर बोलियां लगाई थीं, यही वजह है कि इसे 342 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था. शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी 2025 को फाइनल किया गया था.

कौन थे बुक लीड मैनेजर?

लिंक इंटाइम इंडिया पब्लिक ऑफर के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रहे थे, जबकि GYR कैपिटल एडवाइजर्स सोल बुक रनिंग लीड मैनेजर थे.

ई-रिक्‍शा समेत ये चीजें बनाती है कंपनी

डेल्टा ऑटोकॉर्प, जिसे ‘डेल्टिक’ ब्रांड के नाम से जाना जाता है यह इलेक्ट्रिक 2-पहिया और 3-पहिया वाहन बनाती और बेचती है. 2016 में शुरू हुई यह कंपनी इलेक्ट्रिक 3-पहिया प्रोटोटाइप से शुरू हुई और 2017 में अपना पहला ई-रिक्शा लॉन्च किया. डेल्टिक ने 2019 में अपने प्रोडक्ट रेंज को इलेक्ट्रिक 2-पहिया वाहनों तक बढ़ाया. कंपनी 25 राज्यों में 300 से अधिक डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से काम करती है. डेल्टिक अपने R&D विभाग के जरिए इन-हाउस प्रोडक्ट इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करता है. इसके उत्पादों में इलेक्ट्रिक स्कूटर, रिक्शा, लोडर और कचरा गाड़ियां शामिल हैं. फ्रेश इशू से जुटाई गई राशि का उपयोग इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन के फैब्रिकेशन और पेंटिंग प्लांट की स्थापना, नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने, और सामान्य कॉर्पोरेट व्यय और ऑफर से संबंधित लागतों को कवर करने के लिए किया जाएगा.