सुस्त पड़े थे इस IPO के निवेशक, न ही ग्रे मार्केट में मिल रहा था प्रीमियम, अब दूसरे दिन 48 फीसदी उछला GMP

अगले सप्ताह दो कंपनियों के आईपीओ प्राइमरी मार्केट से बंद हो होने वाले हैं. उससे पहले उनके जीएमपी में हरकत दिखी है. आइए जानते हैं सभी के लेटेस्ट जीएमपी, प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन रेट. आपने किसमें लगाया दांव?

IPO के GMP में दिखी तेजी Image Credit: @Money9live

EMA Partners SME IPO and Stallion India IPO: मौजूदा समय में प्राइमरी मार्केट में कुल 3 कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं. 1 मेन बोर्ड के और 2 SME सेगमेंट. इन कंपनियों में से आज हम 2 इश्यू के बारे में बात करेंगे जिसका इश्यू अगले सप्ताह यानी 20 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में बंद हो जाएगा. EMA Partners और Stallion India के जीएमपी में पिछले कुछ दिनों से तेजी दिख रही है. आइए इनके प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी और सब्सक्रिप्शन स्टेटस के बारे में जानते हैं.

EMA Partners SME IPO

प्राइमरी मार्केट में 17 जनवरी को एंट्री करने वाला यह इश्यू मंगलवार यानी 21 जनवरी को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 76.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू, दोनों ही शामिल हैं. इश्यू के जरिये कंपनी 9.87 करोड़ रुपये के शेयर को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेच रही है वहीं कंपनी 66.14 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू भी जारी कर रही है.

प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने इश्यू के लिए 117 रुपये से 124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 1,000 शेयर शामिल होंगे यानी निवेशकों को इस एसएमई में बोली लगाने के लिए कम से कम 1,24,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

GMP

वहीं शुरुआती दिनों में कंपनी का जीएमपी फ्लैक लिस्टिंग के संकेत दे रहा था लेकिन 18 जनवरी को ग्रे मार्केट में EMA Partners के जीएमपी में उछाल दिखी. दोपहर 01:25 बजे तक, इश्यू का जीएमपी 60 रुपये था यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 48.39 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

सब्सक्रिप्शन रेट

हालांकि पहले दिन, 17 जनवरी को कंपनी को निवेशकों की ओर से बहुत अच्छी रिस्पांस नहीं मिला है. इश्यू को कुल 0.53 गुना सब्सक्राइब किया गया.

Stallion India IPO

199.45 करोड़ रुपये के इश्यू वाले इस आईपीओ भी फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल भी शामिल है. इसमें 38.72 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) और 160.73 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है. प्राइमरी मार्केट में कंपनी की एंट्री 16 जनवरी को हुई. निवेशक के पास बोली लगाने के लिए 20 जनवरी तक का ही समय है.

प्राइस बैंड

कंपनी ने इश्यू के लिए 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 165 शेयर होंगे यानी निवेशक को बोली लगाने के लिए कम से कम  14,025 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

GMP

ग्रे मार्केट के अनुसार, कंपनी की लिस्टिंग 44.44 फीसदी के प्रीमियम पर हो सकती है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 40 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है.

सब्सक्रिप्शन रेट

कंपनी के इश्यू को कुल 23.32 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 31.22 गुना बोली मिली है, NII कैटेगरी की ओर से 77.16 गुना बोलियां लगाई जा चुकी है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.