EMA Partners के शेयरों की बाजार में एंट्री, 26.21% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशकों ने पीटा मुनाफा

EMA Partners के शेयर 24 जनवरी को मार्केट में लिस्‍ट हो गए हैं, इसने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों की कमाई कराई. ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी भी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा था.

EMA Partners ipo Image Credit: same design/DigitalVision Vectors/Getty Images

EMA Partners SME IPO: एग्‍जीक्‍यूटिव सर्च फर्म ईएमए पार्टनर्स के शेयरों की शुक्रवार यानी 24 जनवरी को बाजार में अच्‍छी एंट्री हुई. इसने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को प्रति शेयर 26.21% का रिटर्न दिया. यह NSE पर अपने प्राइस बैंड 124 रुपये के मुकाबले 156.50 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, ऐसे में इंवेस्‍टरों ने पहले ही दिन मुनाफा कमा लिया. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का GMP बेहतर प्रदर्शन कर रहा था, हालांकि लिस्टिंग अनलिस्‍टेड मार्केट के अनुमान से थोड़ी कम हुई है.

कितना था GMP?

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवस्‍टरगेन के अनुसार EMA Partners SME IPO का GMP 24 जनवरी 2025 की सुबह 08:28 बजे तक ₹64 दर्ज किया गया था, जिस लिहाज से ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड 124 रुपये के मुकाबले ₹188 रुपये पर लिस्‍ट होने का अनुमान था. जिससे इंवेस्‍टरों को प्रति शेयर 51.61% के मुनाफा होने की उम्‍मीद जताई गई थी.

कितने शेयरों की थी पेशकश?

ईएमए पार्टनर्स इंडिया का आईपीओ निवेशकों के बीच खूब चर्चित रहा, जिसने 66 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी बिक्री और 7.96 लाख करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल की पेशकश की थी. यह 221 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

यह भी पढ़ें: कौन है कल्‍याण ज्‍वेलर्स का मालिक, एक चूक पड़ गई कंपनी पर भारी, एक हफ्ते में डूबे 16606 करोड़

क्‍या है कंपनी का प्‍लान?

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी के वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने, आईटी सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर में निवेश करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

क्‍या है कंपनी का काम?

ईएमए पार्टनर्स इंडिया भारत में प्रमुख सर्च फर्मों में से एक है, जो विभिन्न क्षेत्रों में कई क्लाइंट्स को लीडरशिप भर्ती समाधान मुहैया करती है. पिछले दो दशकों में, कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट्स के लिए कई व्यावसायिक और फंग्‍शनल दिग्‍गजों की भर्ती की है. कंपनी लंदन में डोमिसाइल्ड ईएमए पार्टनर्स इंटरनेशनल की सदस्य फर्म भी है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.