ग्रे मार्केट में 87 फीसदी मुनाफे का संकेत दे रहा इस IPO का GMP, अभी भी है सब्सक्राइब करने का मौका
इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ईएमए पार्टनर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. ईएमए पार्टनर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है. निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
EMA Partners IPO: ईएमए पार्टनर्स आईपीओ कल यानी 21 जनवरी को बंद हो जाएगा, लेकिन ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी तहलका मचा रहा है. ऐसे में निवेशकों के पास अभी भी ईएमए पार्टनर्स आईपीओ सब्सक्राइब करने का मौका है. ऐसे ईएमए पार्टनर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है. निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स.
ईएमए पार्टनर्स आईपीओ 76.01 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 53.34 लाख शेयरों के नए इश्यू का संयोजन है, जो कुल 66.14 करोड़ रुपये है. साथ ही यह आईपीओ 7.96 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश है, जो कुल 9.87 करोड़ रुपये है. ईएमए पार्टनर्स आईपीओ की बोली 17 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 21 जनवरी, 2025 को बंद होगी.
कब होगा आवंटन
ईएमए पार्टनर्स आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 22 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. ईएमए पार्टनर्स आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि शुक्रवार, 24 जनवरी, 2025 तय की गई है. ईएमए पार्टनर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 117 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 है.
ये भी पढ़ें- 600 करोड़ के IPO का GMP बना रॉकेट, एक लॉट में 70 शेयर, जान लीजिए कितना है प्राइस बैंड
न्यूनतम लॉट साइज
खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,24,000 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी राशि 2,48,000 रुपये है. इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ईएमए पार्टनर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. ईएमए पार्टनर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है. निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. कृष्णन सुदर्शन और सुब्रमण्यम कृष्णप्रकाश कंपनी के प्रमोटर हैं.
निवेशकों से इतने करोड़ रुपये जुटाए
ईएमए पार्टनर्स आईपीओ 61,30,000 शेयरों की पेशकश करता है. क्यूआईबी को 11,64,000 (18.99%), एनआईआई को 8,74,000 (14.26%), आरआईआई को 20,39,000 (33.26%) और एंकर निवेशकों को 17,46,000 (28.48%) मिले. ईएमए पार्टनर्स आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 21.65 करोड़ रुपये जुटाए.
ये भी पढ़ें- Stallion India IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका, GMP तेज; निवेश करें या नहीं – ये आंकड़े सुलझाएंगे गुत्थी
कितना है जीएमपी
EMA Partners SME IPO का अंतिम GMP 108 है, जिसे अंतिम बार 20 जनवरी 2025 दोपहर 1:29 बजे पर अपडेट किया गया. 124 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, EMA Partners SME IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 232 रुपये हो सकती है. यानी प्रति शेयर निवेशकों को 87.10 फीसदी मुनाफा हो सकता है.
क्या करती है कंपनी
ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड साल 2003 में रजिस्टर हई. ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड एक कार्यकारी खोज फर्म है जो विशेष भर्ती समाधान प्रदान करती है. मुंबई में कंपनी का मुख्यालय है. इसने वैश्विक प्रतिभा तक पहुंचने के लिए सिंगापुर (2010), दुबई (EMA पार्टनर्स, 2017) और दुबई (जेम्स डगलस, 2022) में सहायक कंपनियों के साथ वैश्विक स्तर पर विस्तार किया. EMA पार्टनर्स इंडिया भारत, सिंगापुर और दुबई में कंपनी और इसकी सहायक कंपनियों की देखरेख करता है, जो सी-सूट और बोर्ड-स्तरीय भर्ती में विशेषज्ञता रखती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.