EMA Partners IPO: 221 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ आईपीओ, GMP दे रहा 52 फीसदी के रिटर्न का संकेत
EMA Partners का IPO आज यानी 21 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया है, इसे 221 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, इसका प्राइस बैंड 117 से 124 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का कारोबार भारत और विदेशों में भी है. इसका GMP कितना है निवेश से पहले यहां जान लें.
EMA Partners IPO GMP: EMA Partners के IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली हैं, इस आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन था, तीसरे दिन भी इसे जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है. 76.01 करोड़ का ये आईपीओ 53.34 लाख के फ्रेश शेयर्स इश्यू कर रहा है जिसमें से 9.87 करोड़ रुपये के 7.96 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल हैं. सब्सक्रिप्शन में शानदार इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा प्रीमियम मिला है. चलिए जानते हैं इसका GMP.
EMA Partners IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस
आज EMA Partners IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है. EMA Partners IPO को 221.06 गुना सब्सक्राइब किया गया है जो एक अच्छा आंकड़ा है. रिटेल निवेशकों ने इसे 167.35 गुना सब्सक्राइब किया है, क्यूआईबी (QIB) ने 147.69 गुना और एनआईआई (NII) ने इसे 444.08 गुना सब्सक्राइब किया है.
यह आंकड़े 21 जनवरी 2025 को शाम 6:19 बजे (IPO के आखिरी दिन) तक के हैं.
EMA Partners IPO की डिटेल्स
- IPO ओपनिंग डेट: शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
- IPO क्लोजिंग डेट: मंगलवार, 21 जनवरी 2025
- प्राइस बैंड: ₹117 से ₹124 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1,000 शेयर
- अलॉटमेंट की तारीख: बुधवार, 22 जनवरी 2025
- रिफंड की शुरुआत: गुरुवार, 23 जनवरी 2025
- डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट: गुरुवार, 23 जनवरी 2025
- लिस्टिंग डेट: शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
क्या करती है EMA Partners India Limited
EMA Partners India साल 2003 में शुरू हुई थी, इसका हेडक्वार्टर मुंबई में हैं, यह एग्जीक्यूटिव सर्च, सीनियर लेवल पर हायरिंग में एक्सपर्टीज रखती है और लीडरशिप एडवाइजरी के सेक्टर में भी काम करती है. कंपनी का कारोबार विदेशों में भी है. कंपनी का काम 2010 से सिंगापुर में हैं, दुबई (EMA Partners, 2017), और दुबई इसकी सहायक कंपनी James Douglas है जो 2022 में शुरू हुई थी.
EMA Partners IPO GMP
इंवेस्टर गेन के मुताबिक, EMA Partners IPO का GMP ₹65 दर्ज किया गया है, इसका प्राइस बैंड ₹124 है इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹189 हो सकती है. इससे 52.42% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.