मुंबई की कंपनी ला रही है 70 करोड़ का IPO, इस दिन से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन; जानें डिटेल्स

ईएमए पार्टनर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है. कृष्णन सुदर्शन और सुब्रमण्यम कृष्णप्रकाश कंपनी के प्रमोटर हैं. निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. ईएमए पार्टनर्स के प्रमोटर और प्रमोटर समूह के पास 86.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है

आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 है. Image Credit: getty images

EMA Partners IPO: मुंबई स्थित कंपनी ईएमए पार्टनर्स इंडिया आईपीओ ला रही है. इसका ऐलान उसने कर दिया है. ईएमए पार्टनर्स इंडिया का आईपीओ 17 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जनवरी, 2025 को बंद होगा. ईएमए पार्टनर्स आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार यानी 22 जनवरी, 2025 को किया जा सकता है. ईएमए पार्टनर्स आईपीओ एनएसई और एसएमई पर सूचीबद्ध होगा. तो आइए जानते हैं, इस आईपीओ की डिटेल्स के बारे में.

ईएमए पार्टनर्स आईपीओ 76.01 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 53.34 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू का संयोजन है, जो कुल 66.14 करोड़ रुपये है. कंपनी ने 7.96 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश की है, जो कुल 9.87 करोड़ रुपये है. जबकि, इसका प्राइस बैंड 117-124 रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 16 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगी. जबकि, संभावित लिस्टिंग तिथि शुक्रवार यानी 24 जनवरी, 2025 तय की गई है.

न्यूनतम लॉट साइज

आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,24,000 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी राशि 2,48,000 रुपये है. इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ईएमए पार्टनर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

ये भी पढ़ें-1.92 करोड़ का IPO 78 गुना हुआ सब्सक्राइब,GMP भी दे रहे अच्छे संकेत; जानें डिटेल्स

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

पीटीआई के मुताबिक, ईएमए पार्टनर्स के प्रमोटर और प्रमोटर समूह के पास 86.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 13.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आरएचपी के अनुसार, कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के लिए नेतृत्व टीम को बढ़ाने, मौजूदा आईटी बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और लोन को चुकाने में आईपीओ से अर्जित पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अज्ञात अकार्बनिक अधिग्रहणों के लिए भी किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

साल 2003 में ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड रजिस्टर हुई. यह एक कार्यकारी खोज फर्म है जो विशेष भर्ती समाधान प्रदान करती है. कंपनी कई क्षेत्रों में ग्राहकों को विभिन्न नेतृत्व भर्ती समाधान प्रदान करती है. कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है. लेकिन इसका कारोबार सिंगापुर और दुबई में भी फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देंगे Laxmi Dental और Kabra Jewellers समेत 5 IPO, 8 की होगी लिस्टिंग