खुलते ही दम भरने लगा इस IPO का GMP, वहीं दूसरा ग्रे मार्केट में फिसड्डी, निवेशकों में भी सुस्ती

IPO बाजार में हलचल तेज हो गई है. एक ओर निवेशकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ कंपनियों के शेयरों को लेकर अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है. जानिए पूरी जानकारी.

Landmark Immigration और EMA Partners India IPO Image Credit: Money9 Live

आईपीओ मार्केट में SME सेक्टर की दो कंपनियां सब्सक्रिप्शन के लिए खुली हुई हैं. एक जहां पहले दिन ही ओवरसब्सक्राइब हो गया और बाजार में खुलने से पहले ही जीएमपी रॉकेट के रफ्तार से भागने लगा वहीं दूसरे की हालत ग्रे मार्केट में फिसड्डी है. सब्सक्राइब करने के मामले में भी निवेशक बेहद धीमे हैं. यह IPO हैं Landmark Immigration और EMA Partners India. जानते हैं दोनों आईपीओ का हाल.

Landmark Immigration Consultants IPO

Landmark Immigration Consultants के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.कंपनी इस आईपीओ के जरिए 40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह इश्यू 18 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन 6.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसका प्राइस बैंड 70-72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और निवेशक एक लॉट में 1,600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ 20 जनवरी तक खुला रहेगा और कंपनी BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी.

किसने कितना किया सब्सक्राइब?

  • रिटेल कैटेगरी में यह 10.29 गुना भरा है.
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने इसे 5.54 गुना सब्सक्राइब किया है.
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में यह 1.13 गुना भरा है.

Landmark IPO GMP

बाजार में खुलने से पहले ही कंपनी का जीएमपी प्रीमियम प्राइस पर ट्रेड करने लगा था. 14 जनवीर को आईपीओ का जीएमपी 12 रुपये था. वहीं खुलने के दूसरे दिन रफ्तार पकड़े हुए ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 18 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया, जो इश्यू प्राइस से 25 फीसदी अधिक है. जीएमपी रुझानों की मानें तो कंपनी का शेयर 90 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

EMA Partners IPO

EMA Partners India के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल. 17 जनवरी को खुले इस इश्यू को पहले दिन 0.48 गुना सब्सक्राइब किया गया. कुल 43.84 लाख शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने 21.11 लाख इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन किया. ग्रे मार्केट में EMA Partners के शेयर को कोई प्रीमियम नहीं मिल रहा है, जो कमजोर लिस्टिंग संकेत दे सकता है.

यह आईपीओ 21 जनवरी तक खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड 117-124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी 76.01 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें से 21.65 करोड़ रुपये पहले ही एंकर निवेशकों से जुटाए जा चुके हैं. आईपीओ में 53.34 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं जबकि 7.96 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे.

किसने कितना किया सब्सक्राइब?

  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल (NII) ने 63 फीसदी बुकिंग की है.
  • रिटेल निवेशकों ने 79 फीसदी सब्सक्रिप्शन दर्ज किया है.
  • जबकि क्यूआईबी निवेशकों ने अभी तक कोई बोली नहीं लगाई है.

क्या करती हैं ये कंपनियां?

Landmark Immigration Consultants शिक्षा और इमीग्रेशन कंसल्टेंसी में काम करती है. यह विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को परामर्श देती है और टूरिस्ट व परमानेंट रेजीडेंसी वीज़ा अप्लिकेशन की सेवाएं भी मुहैया करती है. आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल नई शाखाएं खोलने, ब्रांड प्रमोशन और अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Stallion India IPO: 3,223 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी पकड़ी रफ्तार, कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन?

दूसरी ओर,EMA Partners India एक एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म है, जो लीडरशिप हायरिंग सॉल्यूशंस मुहैया करती है. यह Quess Corp और TeamLease Services के साथ कंपटीशन करती है. इश्यू से मिले धनराशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी लीडरशिप टीम को मजबूत करने, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने, कर्ज चुकाने और संभावित अधिग्रहणों के लिए करेगी.