Emerald Tyre IPO: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में टायर कंपनी के आईपीओ का धमाल, जानें कितना है GMP
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड का आईपीओ 5 दिसंबर से बोली के लिए खुलेगा. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 49.26 करोड़ रुपये जुटाना है, तो ग्रे मार्केट में कैसी है आईपीओ की स्थिति, यहां करें चेक.
टायरों के सबसे बड़े निर्माताओं और निर्यातकों में से एक एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाला है. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका है. यह आईपीओ 05 दिसंबर, 2024 से बोली के लिए खुलेगा. इसका लक्ष्य आईपीओ के जरिए 49.26 करोड़ रुपये जुटाना है. इश्यू का साइज 51,85,200 इक्विटी शेयरों का है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. यह IPO 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगा, साथ ही 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे. तो कितना है इस आईपीओ का प्राइस बैंड, कौन है रजिस्ट्रार और इसका लेटेस्ट जीएमपी क्या दे रहा है संकेत, आइए नजर डालते हैं.
कब खुलेगा आईपीओ?
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ 5 दिसंबर को खुलेगा है, जो 9 दिसंबर, 2024 को बंद होगा. कंपनी ने आईपीअीो के लिए प्राइस बैंड ₹90 से ₹95 प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में 1 लॉट साइज में कुल 1200 शेयर हैं, रिटेल निवेशकों को आवेदन के लिए कम से कम 114,000 का निवेश करना होगा, जबकि एस-एचएनआई को 2400 शेयर यानी 2 लॉट के लिए आवेदन करना होगा. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए छोटे आकार में कम से कम 228,000 का निवेश करना होगा.
GMP में दिखी तेजी?
Investorgain.com के अनुसार एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ की ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है. इसका जीएमपी 44 रुपये चल रहा है. ऐसे में कंपनी के शेयर 139 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं. इस पर 46.32% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई कैटेगरी में 12 दिसंबर 2024 को लिस्ट होंगे. कंपनी के प्रमोटर चंद्रशेखरन त्रिरुपति वेंकटचलम हैं.
यह भी पढ़ें: Rajesh Power IPO 90% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट, पैसा हुआ डबल, लगा अपर सर्किट
क्या करती है कंपनी?
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड की स्थापना 2002 में हुई थी. शुरुआती दौर में यह विभिन्न प्रकार के टायरों के प्रोडक्शन, सप्लाई और सर्विसिंग का काम करती थी, अब कंपनी ऑफ-हाईवे टायर और व्हील सेवाओं के जरिए संपूर्ण समाधान मुहैया कराती है. ककंपनी ने 2024 में ₹171.97 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि 2023 में यह 167.98 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.