Emerald Tyre Manufacturers IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट, मिनटों में पैसा डबल
Emerald Tyre Manufacturers IPO 12 दिसंबर को एनएसई पर लिस्ट हो गया है. यह आईपीओ 5 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. बोली के दौरान इसे निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.
टायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Emerald Tyre Manufacturers IPO की मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. यह 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. लिस्ट होते ही इसमें अपर सर्किट लग गया. जिससे मिनटों में ही निवेशकों का पैसा डबल हो गया. एमराल्ड टायर के शेयर 12 दिसंबर को NSE के SME सेग्मेंट में 180.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो अपने आईपीओ प्राइस बैंड 95 रुपये से काफी ज्यादा है. लिस्टिंग के बाद, शेयर में अतिरिक्त 4.99 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. जिससे शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 99.47 प्रतिशत बढ़कर 189.50 रुपये प्रति शेयर पर जा पहुंचा. इसी के साथ शेयर में अपर सर्किट लग गया.
उम्मीदों पर खरा उतरा IPO
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ की लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के हिसाब से ही हुई. लिस्टिंग से पहले कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. इसमें 89.47% का लिस्टिंग गेन दिखा रहा था. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्टरगेन के अनुसार आईपीओ के अपने प्राइस बैंड 95 रुपये के मुकाबले 180 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई गई थी.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
तमिलनाडु स्थित एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ 5-9 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस दौरान निवेशकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस एसएमई आईपीओ को 487.90 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
49.26 करोड़ रुपये का था बुक बिल्ट इश्यू
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ 49.26 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इस आईपीओ में 49.86 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जो 47.37 करोड़ रुपये का है. साथ ही इसमें 1.99 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश यानी ओएफएस शामिल है, जो 1.89 करोड़ रुपये का है.
5 दिसंबर को खुला था आईपीओ
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ 5 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी, जो 9 दिसंबर को बंद हुई. जबकि आईपीओ के लिए आवंटन 10 दिसंबर को हुआ. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹95 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था.
कितने लॉट के लिए लगा सकते थे बोली?
इस आईपीओ में आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयरों का था. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹114,000 थी, जबकि एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,400 शेयर) थे. इसके लिए उन्हें कम से कम228,000 रुपये निवेश करने थे.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है.