Emerald Tyres: IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में तहलका, GMP में तूफानी तेजी

इंडस्ट्रियल और स्पेशियलिटी टायर बनाने वाली Emerald Tyres का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. आईपीओ के जरिये कंपनी बाजार से 49.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने 30 नवंबर को जैसे ही आईपीओ की डिटेल जारी की, उसके बाद से लगातार ग्रे मार्केट में हलचल जारी है. आईपीओ खुलने से ठीक पहले जीएमपी आसमान छूता नजर आ रहा है.

कल से शुरू होगा आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन Image Credit: Money9

Emerald Tyres IPO कल यानी गुरुवार 5 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. कंपनी SME कैटेगरी में लिस्ट होगी. बहरहाल, आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है. सेबी को आईपीओ आवेदन के लिए दिए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट (DRHP) के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिये बाजार से 49.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

कैसा रहेगा आईपीओ का स्ट्रक्चर

आईपीओ के तहत कुल 51,85,200 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा. इनकी फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. इनमें से 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख शेयर फ्रेश इश्यू किए जाएंगे. इसके साथ ही शेयरहोलड अपने हिस्से के 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखेंगे.

कब से कब तक होगा सब्सक्रिप्शन

Emerald Tyres का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. SME कैटेगरी में लिस्टिंग होने के चलते रिटेल कैटेगरी में लॉट साइज 1200 शेयर का रखा गया है. इस तरह आईपीओ में निवेश के लिए रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 1,14,000 रुपये का निवेश करना होगा.

GMP छू रहा आसमान

Emerald Tyres के शेयर्स की ग्रे मार्केट में अच्छी डिमांड है. IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले ही बुधवार शाम 5 बजे इसका जीएमपी इश्यू प्राइस से 78.95% उछाल पर रहा. ग्रे मार्केट में फिलहाल शेयर की वेल्यू 95 रुपये के इश्यू प्राइस से 75 रुपये प्रीमियम के साथ 170 रुपये के करीब है. आज की स्थिति जीएमपी के लिहाज से देखें, तो कंपनी के शेयर्स को 80% तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

आईपीओ की रकम का क्या करेगी कंपनी

सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई गई रकम को तीन तरह से खर्च करेगी. इसका एक हिस्सा पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए किया जाएगा. एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए खपाया जाएगा और एक हिस्सा कंपनी के प्रस्तावित व्यय पूरे करने के लिए इस्तेमाल होगा. कंपनी ने 2024 में 171.97 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया है. 2023 में यह 167.98 करोड़ रुपये था.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.